in

भीषण गर्मी में अनियमित जलापूर्ति से परेशान पार्षद लोगो को लेकर पहुंचे जिला कलक्टर के पास

Councilors, troubled by irregular water supply in the scorching heat, reached the District Collector with people.

बूंदी। शहर में हो रही अनियमित जलापूर्ति को लेकर समूचे शहर में त्राहिमाम त्राहिमाम बचा है। हर तरफ पानी को लेकर चर्चाएं हो रही है, घर में महिलाएं पानी को लेकर परेशान (Women worried about water) होती नजर आ रही है। वहीं पुरुषों और महिलाओं को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। यह हालत किसी ग्रामीण क्षेत्र के नहीं बल्कि जिला मुख्यालय बूंदी के हैं। यहां यहां सत्ता में बैठे सांसद और विधायक भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। नतीजा यह है कि क्षेत्र के लोगों के साथ पार्षदों को भी अब सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। लोग जलदाय विभाग, तो कभी जिला प्रशासन के सामने पानी सप्लाई की व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

इन वार्डों में बिगड़ी जल व्यवस्था को लेकर दिया ज्ञापन
शहर के वार्ड संख्या 10,11,12,14, में पीने की पानी की बिगड़ी व्यवस्था (Bad drinking water system) को देखते हुए स्थानीय पार्षद 14 इरफान अंसारी (इलू) के नेतृत्व में गुरूवार को भारी संख्या में वार्डवासी एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्री पहुंचे और ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर को वार्डो में बिगड़ी पानी सप्लाई व्यवस्था को लेकर अवगत कराया। पार्षद इरफान अंसारी ने कहा कि क्षेत्र में 15- 20 मिनट बिना प्रेशर के पीने के पानी की सप्लाई की जा रही है। जिससे नहाना-धोना तो दूर पेयजलापूर्ति भी पूरी नहीं होती है। पाइप लाइन के लीकेज व वॉल खराब होने की वजह से घरों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

जलदाय विभाग द्वारा पानी सप्लाई देने का टाइम भी निर्धारित नहीं (There is no fixed time for water supply) होने पर मोहल्लेवासी कठिनाई का सामना कर रहे हैं। इस भयंकर गर्मी के मौसम में जलदाय विभाग के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, इसे लेकर को स्थानीय पार्षद के द्वारा कई बार अधिकारियों को अवगत करा दिया है मगर समाधान के नाम पर केवल आश्वासन देकर परेशान किया जा रहा है। स्थानीय पार्षद इरफान अंसारी (इलू) ने क्षेत्र वासियों की समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

यह भी पढ़े: राजस्थान में CM का PA बनकर युवक ने RPSC सेक्रेटरी- चेयरमैन को धमकाया, FIR दर्ज

इस दौरान पार्षद इरफान अंसारी, पार्षद अनवर हुसैन, मोहम्मद रजा, नारायण मंडोवरा, निखिल कोठारी रामचरण मंडोवरा, कैलाश भाई, रजिया बाई, केलासी बाई, अजय गुप्ता, रियाज़, चन्दा शर्मा, अकरम भाई, रईसा बाई, शाहदाब, असलम, हमीद भाई, मुख्तियार आदि उपस्थित रहे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Youth poses as CM's PA in Rajasthan and threatens RPSC Secretary-Chairman, FIR registered

राजस्थान में CM का PA बनकर युवक ने RPSC सेक्रेटरी- चेयरमैन को धमकाया, FIR दर्ज

IND W VS BAN W T20: Indian women's cricket team created a stir, made a clean sweep of Bangladesh 5-0

IND W VS BAN W T20 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मचाया धमाल, बांग्लादेश पर 5-0 से किया क्लीन स्वीप