in ,

बेटे ने धारदार हथियार से की माता पिता की हत्या, जमीन विवाद में मारपीट, वारदात के बाद खुद थाने पहुंचा

बारां। राजस्थान के बारां जिले में एक कलयुगी बेटे ने रिश्तों के कत्ल की वारदात (incident of murder of relations) को अंजाम दिया है। एक पुत्र ने अपने माता-पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी (Son killed his parents with a sharp weapon)। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। जमीन बंटवारे को लेकर यह पूरा विवाद होना सामने आ रहा है। बुधवार सुबह आरोपी खुद ही थाने पहुंचा और सरेंडर किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल व एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाएं है। वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के नाकोड़ा कॉलोनी की है।

जानकारी के अनुसार बारां शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित नाकोड़ा कॉलोनी में रहने वाले 50 वर्षीय गजेंद्र गौत्तम ने मंगलवार रात को अपने 75 वर्षीय पिता प्रेम बिहारी गौत्तम और 72 वर्षीय माता देवकी बाई के साथ मारपीट की और उसके बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी। सुबह कोतवाली थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

हत्या के बाद आरोपी रात भर घर में ही रहा और सुबह उसने इसकी सूचना अपने किसी परिचित को दी जिसने घटना की जानकारी कोतवाली थाना अधिकारी को दी सूचना पर जैसे ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना होने लगी उसी वक्त आरोपी ने कोतवाली थाने के अंदर प्रवेश किया और वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी गजेंद्र गौत्तम को हिरासत में ले लिया और इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौका मुआयना कर एमओबी और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाएं।

पुलिस ने बताया कि मृतक प्रेम बिहारी गौतम, उनकी पत्नी देवकी बाई है। दोनों अपने बेटे गजेंद्र गौतम साथ में रहते थे। वे मूल रूप से अटरू तहसील के सकतपुरा के रहने वाले थे। प्रेम बिहारी गौतम सेवानिवृत ग्राम सेवक थे। वहीं इनका छोटा बेटा रिद्धिका कॉलोनी में अलग मकान में रहता है। गजेंद्र प्रॉपर्टी डीलर के यहां काम करता है।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय गजेंद्र अकेला था या उसकी पत्नी और बच्चे वहां भी मौजूद थे, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, एडिशनल एसपी राजेश चौधरी, डीएसपी बारां ओमेंद्र सिंह शेखावत और सीआई रामविलास मीणा मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस पड़ोसियों व परिजनों से भी पुछताछ कर रही हैं। आरोपी गजेंद्र से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े : पुलिस कांस्टेबल ने अधिकारियों की मसाज के लिए मांगी लड़की, एक हजार रुपये देने का ऑफर, SP ने किया सस्पेंड

बताया जा रहा है कि कि आरोपी ने जमीन बंटवारे को लेकर हुए विवाद में इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है। आरोपी राजेंद्र को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

IPL 2024 DC Vs RR: Delhi Capitals win, Rajasthan's playoff ticket not confirmed after 2 consecutive defeats

IPL 2024 DC Vs RR: दिल्ली कैपिटल्स की जीत, लगातार 2 हार के बाद राजस्थान के प्लेऑफ का टिकट नहीं हुआ कन्फर्म

Investors' money doubled on the very first day, this share crossed Rs 78 to Rs 155.

पहले ही दिन निवेशकों का पैसा हो गया डबल, ये शेयर पहुंचा 78 रुपये से 155 रुपये के पार