in ,

हेलो! तेरी पत्नी को लेने आ रहा हूं… धारदार हथियार से प्रेमी और महिला की हत्या, धमकी बनी मौत की वजह

Hi! Coming to take your wife… lover and woman murdered with sharp weapon, threat became the reason for death

बारां। जिले के अंता क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या (Murder of wife and her lover due to illicit relations) के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी गणेश पारेता को गिरफ्तार (Ganesh Pareta, the main accused in the double murder case, arrested) कर लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि घटना के पीछे का कारण आरोपी की पत्नी रिंकी मेवाड़ा के साथ कोटा निवासी गौरव हाड़ा के बीच लंबे समय से चल रहा प्रेम प्रसंग था।

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

एडिशनल एसपी राजेश चौधरी ने बताया कि गणेश पारेता की पत्नी रिंकी और गौरव हाड़ा के बीच एक वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था। गौरव की रिश्तेदारी धाकड़खेड़ी गांव में थी, जिसके चलते वह अक्सर वहां आता-जाता रहता था। गौरव रिंकी से शादी करना चाहता था, जो गणेश को बेहद नागवार गुजर रही थी। स्थिति तब और बिगड़ गई जब गौरव ने गणेश को फोन कर धमकी दी कि वह उसकी पत्नी को अपने साथ लेने आ रहा है।

हत्या की रात का घटनाक्रम

घटना 1 जनवरी की रात की है, जब गौरव ने फोन करके गणेश को बताया कि वह उसकी पत्नी को लेने आ रहा है। रात 12 बजे गौरव अपने तीन साथियों सूरज, ऋषि और कुणाल के साथ बाइक पर धाकड़खेड़ी पहुंचा। तीनों साथी गांव के बाहर रुक गए, जबकि गौरव गणेश के घर चला गया। इस दौरान गणेश ने पहले से ही हत्या की योजना बना रखी थी। उसने गौरव को बातचीत के बहाने घर बुलाया। जैसे ही गौरव घर के अंदर पहुंचा, गणेश ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे वो बेहोश हो गया। गौरव को बचाने आई रिंकी पर भी गणेश ने बेरहमी से वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गई।

धमकी देने से बढ़ी रंजिश

गणेश ने पुलिस को बताया कि गौरव लगातार उसे धमकी दे रहा था कि वह उसकी पत्नी को अपने साथ ले जाएगा। यह बात गणेश को लंबे समय से परेशान कर रही थी। 1 जनवरी को गौरव ने उसे फोन कर यह कहकर उकसाया कि वह उसकी पत्नी को लेने आ रहा है। इसी के बाद गणेश ने गौरव की हत्या करने का फैसला लिया और पूरी योजना बनाकर उसे घर बुलाया।

मौके से भाग निकले साथी

गौरव के साथ आए तीनों साथी गांव के बाहर इंतजार कर रहे थे। जब काफी देर तक गौरव बाहर नहीं आया, तो वे घबरा गए और कोटा लौट गए। उन्होंने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया।

पुलिस को ऐसे मिली घटना की सूचना

2 जनवरी की रात को बारां कंट्रोल रूम को धाकड़खेड़ी गांव में झगड़े की सूचना मिली। अंता थानाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां गणेश के घर पर उसकी पत्नी रिंकी की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी, जबकि पास में एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में मृतक की पहचान गौरव हाड़ा के रूप में हुई।

यह भी पढ़े: समरावता हिंसा के 39 आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत, नरेश मीणा को अभी जेल में ही रहना होगा

हत्या का मामला दर्ज

अगली सुबह गौरव के भाई प्रियांशु हाड़ा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में उसने बताया कि गौरव का गणेश की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने प्राथमिक जांच में ही हत्या का शक गणेश पर जताया और उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

39 accused of Samravata violence got bail from High Court, Naresh Meena will have to remain in jail for now.

समरावता हिंसा के 39 आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत, नरेश मीणा को अभी जेल में ही रहना होगा

Are you taking fake medicines? Check the complete list of failed medicines

कहीं आप नकली दवा तो नहीं खा रहे? चेक करें फेल हुई दवाओं की पूरी लिस्ट