in ,

Apple का सबसे पावरफुल iPad Air और iPad Pro लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Apple's most powerful iPad Air and iPad Pro launched, know the price and features

नई दिल्ली। Apple ने नए iPad लाइन-अप को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने iPad Air और iPad Pro के लेटेस्ट मॉडल्स को लॉन्च किया है। ये पहला मौका है जब ब्रांड ने iPad Air को दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है। ये डिवाइस ट्रेडिशनल 11-inch स्क्रीन साइज के साथ 13-inch स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगा।

ब्रांड ने इसे लेटेस्ट M2 चिप के साथ लॉन्च किया है। iPad Air 2024 को आप ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे कलर में खरीद सकते हैं। लेटेस्ट iPad Air में आपको सिंगल रियर कैमरा, USB टाइप-सी चार्जिंग और फ्रंट कैमरा मिलता है। इसे आप 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

कितनी है कीमत?
iPad Air 2024 में 12MP का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस ऐलुमिनियम बॉडी के साथ आता है। इस डिवाइस को आप 599 डॉलर की शुरुआती कीमत में खरीद सकेंगे। वहीं 13-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर से शुरू होती है। इसमें टच आईडी, 5G, मैजिक की-बोर्ड सपोर्ट, लैंडस्कैप स्टीरियो ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

iPad Pro भी हुआ लॉन्च
iPad Air के साथ ही कंपनी ने नए प्रो मॉडल्स को भी लॉन्च किया है। डिवाइस 11-inch और 13-inch के डिस्प्ले साइज में आता है। इसमें OLED पैनल दिया गया है। इस iPad के साथ कंपनी ने अपना लेटेस्ट चिप भी पेश किया है। iPad Pro 2024 में M4 चिपसेट मिलता है।

iPhone 16 की फोटो लीक, चौंक जाएंगे आप
ब्रांड ने मैजिक की-बोर्ड और ऐपल पेसिंल के नए मॉडल्स भी लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने Final Cut Pro और Logic Pro के अपडेट्स भी जारी किए हैं। iPad Pro के 11-inch स्क्रीन साइज की कीमत 999 डॉलर और 13-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 1299 डॉलर से शुरू होती है।

यह भी पढ़े : Bajaj Pulsar NS 400Z हुई लॉन्च, खूबियां जान खुशियों से उछल जाएगें, 5 हजार में करें बुकिंग

ये ब्रांड का पहला डिवाइस है, जिसमें M4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये डिवाइस A11 Bionic के मुकाबले 60 गुना ज्यादा फास्ट है। फ्रंट में कंपनी ने 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है। वहीं रियर साइड में 12MP का प्राइमरी कैमरा और 10MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसमें LiDAR स्कैनर भी दिया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Shock to BJP, Haryana government in political crisis, 3 independent MLAs withdrew support

BJP को झटका, हरियाणा सरकार सियासी संकट में, 3 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन

Case of theft of Notary Public's seal pieces: Advocate Council expressed displeasure over police action

नोटरी पब्लिक की सील मोहरे चोरी का मामला: पुलिस कार्रवाई पर अभिभाषक परिषद ने जताई नाराजगी