बून्दी। शहर के जवाहर कोलोनी में हुई अधेड़ उम्र के व्यक्ति की हत्या के मामले का पुलिस ने 36 घन्टे में खुलासा (Police solved the murder case in 36 hours) करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार (Accused woman arrested) किया है। पुलिस मामले आरोपी महिला के पति की तलाश कर रही है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमसंबध और झगडे की रकम को लेकर वारदात को अंजाम दिया (The crime was committed due to love affair and dispute over money) है। पुलिस ने आरोपिया धापू बाई उर्फ मोरम बाई उर्फ सोरम बाई पत्नि प्रेम सिहं तवंर उम्र 32 वर्ष निवासी हरिपुरा थाना घाटोली जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया है। घटना के वक्त प्रेमिका की 10 साल की बच्ची भी घटना स्थल पर मौजूद थी। जिसकी भूमिका की जाँच की जा रही है।
एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि 3 मई को प्रातः सूचना मिली कि जवाहर कॉलोनी स्थित एक कमरे पर ताला लगा है तथा कमरे के अन्दर से गेट के नीचे से खून बहकर बाहर आ रहा है तथा कमरे से बदबू आ रही है। सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा व थानाधिकारी कोतवाली तेजपाल मय जाप्ता मौके पर पहुचें। मौके पर एमओबी, एफएसएल टीम को बुलाया गया। बन्द कमरे का ताला तुडवाकर कमरा खोला गया तो कमरे के अन्दर एक मृत व्यक्ति, जिसके हाथ पैरों को धोती, साफी से बांधे हुये थे तथा गले में साफी का फंदा लगाकर गांठे लगाई हुई थी। मकान मालिक से जानकारी करने पर मृतक व्यक्ति की पहचान मोहनलाल तंवर पुत्र मांगीलाल तंवर राजपूत उम्र 45 साल निवासी नीमखेडा थाना घाटोली जिला झालावाड के रुप में हुई।
मकान मालिक ने बताया कि मृतक करीब 1 साल से उनके मकान में कमरा किराये से लेकर रह रहा था तथा बून्दी शहर में कारीगरी का कार्य करता था। मृतक के पास 15-20 दिन में एक महिला आती थी जो स्वयं को मोहनलाल की पत्नी धापू बाई होना बताती थी। जानकारी करने पर 1मई को रात्रि करीब 9 बजे तक उक्त धापू बाई नाम की महिला का मृतक के पास कमरे पर होना सामने आया। मृतक मोहनलाल को मारने के बाद आरोपिया महिला धापू बाई उर्फ सोरम बाई उर्फ मोरम बाई मृतक का मोबाईल फोन, कानों की सोने की मूर्किया, नकद रुपये व घरेलू सामान लेकर फरार हो गई।
पुलिस ने वृताधिकारी वृत बून्दी अमरसिंह के मार्गदर्शन मे थानाधिकारी कोतवाली व डीएसटी प्रभारी मुकेश पुनि के नेतृत्व टीमो का गठन कर आरोपियों की तलाश के लिए साक्ष्य संकलन के आधार पर झालावाड, मध्यप्रदेश रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपित महिला धापू बाई उर्फ सोरम बाई उर्फ मोरम बाई को डिटेन कर प्रकरण में बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े : नोटेरी वकील और चिकित्साधिकारी की सील मोहर चुराकर दुरूपयोग करने के आरोपी को दिया एक दिन का पीसी
प्रथम दृष्टया पूछताछ में आरोपिया ने मृतक मोहन लाल से प्रेम संम्बन्ध होने के कारण शादी शुदा पति द्वारा झगडे की राशि देने का दबाव बनाने तथा मोहन लाल द्वारा झगडे की राशि नहीं देने से आरोपिया द्वारा अपने पति के साथ षडयन्त्र रचकर मोहनलाल की हत्या करना सामने आया हैं। आरोपिया के पति की तलाश के लिए पुनः टीम झालावाड, मध्यप्रदेश रवाना की गई है। प्रकरण का अनुसंधान जारी है।