in

लव मैरिज युवक को पड़ा भारी! युवती के घरवालों ने जमकर पीटा और दूल्हे की काट दी नाक

Love marriage proved costly for the young man! The girl's family members beat her severely and cut off the groom's nose.

पाली। जिले में लव मैरिज (love marriage) करने पर लड़की के घरवालों ने दूल्हे की नाक काट दी (The girl’s family cut off the groom’s nose)। लड़की के परिजनों को यह लव मैरिज पसंद नहीं थी। लड़की के परिजनों ने युवक को विश्वास में लेकर अपने साथ गाड़ी में बैठाकर पाली से जोधपुर के झंवर थाने के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही युवक के साथ मारपीट कर उसकी नाक काट दी। पीड़ित युवक का नाम छैला राम है। लड़की के परिजन छैला राम को घायल अवस्था में छोड़कर वहां से फरार (Escaped from there leaving him injured) हो गए। साथ ही अपनी बेटी को भी साथ ले गए।

घटना की जानकारी मिलने पर छैला राम के परिजनों ने उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसका ट्रीटमेंट होने के बाद प्लास्टिक सर्जरी के लिए महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर में रेफर किया गया। जहां अब उसका इलाज किया जाएगा। साथ ही युवक की नाक पर प्लास्टिक सर्जरी भी की जाएगी।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसीपी नरेंद्र सिंह देवड़ा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस पूरे मामले की बारीकी से जानकारी ली। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दूसरे जिले से जुड़ा होने पर संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े :  प्रेग्नेंट महिला से रेप और मर्डर के बाद हो गया कांड, भीड़ ने आरोपी के घर में लगा दी आग, पुलिस पर किया पथराव

पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं। उन्होंने चार टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दुल्हन को युवक को सौंप दिया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

A scandal broke out after the rape and murder of a pregnant woman, the mob set fire to the house of the accused, pelted stones at the police.

प्रेग्नेंट महिला से रेप और मर्डर के बाद हो गया कांड, भीड़ ने आरोपी के घर में लगा दी आग, पुलिस पर किया पथराव

Now action will be taken against coaching centers for not following preparation, registration and guidelines.

अब कोचिंग सेंटर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी, पंजिकरण और गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर होगी कार्रवाई