नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान (Team India announced for T20 World Cup) 30 अप्रैल को हो गया। इसमें 15 सदस्य चुने गए। टीम सेलेक्शन के बाद से IPL के 2 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन इन मैचों में वर्ल्ड कप के लिए चुने गए कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन (Performance of some players selected for the World Cup) अच्छा नहीं रहा। इस लिस्ट में टी-20 वर्ल्ड कप के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या तक शामिल हैं।
मसलन 30 अप्रैल की बात करें, जिस दिन भारतीय टीम की घोषणा हुई। उस दिन लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का मैच था। इस मैच को लखनऊ ने 4 विकेट से 4 गेंदे शेष रहते अपने नाम किया। मैच में पहले खेलते हुए मुंबई ने 144 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में मुंबई की टीम से वर्ल्ड कप टीम में शामिल रोहित शर्मा, हार्दकि पंड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह हिस्सा थे।
रोहित इस मैच में महज 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर मोहसिन खान की गेंद पर आउट हो गए। वहीं सूर्यकुमार भी 6 गेंदों पर 10 रन जड़ने के बाद स्टोइनिस की गेंद पर आउट हो गए। हार्दिक पंड्या का तो क्या ही कहना, वह तो इस मैच में पहली गेंद पर आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह को विकेट नहीं मिला, पर उन्होंने अपने 4 ओवर्स में महज 17 रन दिए। लखनऊ सुपर जायंट्स से कोई भी खिलाड़ी टीम इंडिया में सेलेक्ट नहीं हुआ है।
अब बात करते हैं 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले की। इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल चेन्नई की ओर शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा तो पंजाब किंग्स से अर्शदीप सिंह शामिल थे। ये तीनों ही इस मैच में फ्लॉप हुए। शिवम दुबे जहां इस मैच में 0 पर आउट हुए तो थलपति रवींद्र जडेजा भी महज 4 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इस मैच में खेलने उतरे अर्शदीप सिंह की जमकर धुनाई हुई, उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर्स में 52 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया।
पंजाब किंग्स के खिलाफ आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा (PTI)
ऐसे में टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने निराश किया है, लेकिन उम्मीद है कि आईपीएल के आने वाले मैचों में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधरेगा।
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद आईपीएल में बल्ले से प्रदर्शन
रोहित शर्मा- 4(5)
सूर्यकुमार यादव- 10(6)
हार्दिक पंड्या- 0(1)
शिवम दुबे – 0(2)
रवींद्र जडेजा- 2(4)
वर्ल्ड कप टीम में आईपीएल से चुने गए खिलाड़ी
मुंबई इंडयिंस- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह,
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहली, मोहम्मद सिराज
दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,
चेन्नई सुपर किंग्स- शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा,
पंजाब किंग्स- अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़े: LSG vs RR, IPL 2024 : लखनऊ को हराकर प्लेऑफ में पहुंची राजस्थान रॉयल्स! संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल की फिफ्टी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।
रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।