in ,

अलवर जिला आबकारी अधिकारी RAS को ACB ने 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Alwar District Excise Officer RAS arrested by ACB for taking bribe of Rs 3 lakh

अलवर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर अलवर द्वितीय इकाई ने बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी आरएएस सुरेश कुमार अहीर को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (District Excise Officer RAS Suresh Kumar Ahir arrested red handed while taking bribe of Rs 3 lakh) किया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि अलवर-द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी। इसमें बताया कि उसकी लाईसेंसशुदा शराब की दुकान के गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में आरोपी आरएएस सुरेश कुमार अहीर अलवर द्वारा 6 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।

इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी अलवर-द्वितीय इकाई के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वरलाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद ट्रेप की कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी आरएएस ऑफिसर सुरेश कुमार को परिवादी से तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

यह भी पढ़े : जयपुर ACB की आकस्मिक चैकिग में बूंदी वन विभाग के 5 कार्मिकों के पास मिली संदिग्ध 1 लाख 5 हजार रुपये की नगदी

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Fearless miscreants slit the throat of the hotelier, angry people demonstrated at the petrol pump intersection

बेख़ौफ़ बदमाशों ने होटल व्यवसायी का गला रेता, आक्रोशित लोगों ने पेट्रोल पंप चौराहे पर किया प्रदर्शन

ndia T20 World Cup 2024 Team: These Indian players have been selected in the T20 World Cup, those who are busy in IPL…

India T20 World Cup 2024 Team: टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्ट में ये भारतीय खिलाड़ी, IPL में हुए फुस्स…