टोंक। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर टोंक इकाई द्वारा गुरूवार को कार्यवाही करते हुये उपेन्द्र कुमार कुशवाह तकनीकी सहायक द्वितीय (लाईनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता, टोडारायसिंह, जिला टोंक को परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed while taking bribe amount of Rs 4 thousand from complainant) किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की टोंक इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि घरेलु कनेक्शन करने की एवज में आरोपी उपेन्द्र कुमार कुशवाह तकनीकी सहायक द्वितीय (लाईनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता, टोडारायसिंह, जिला टोंक द्वारा 8 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग (Demand for bribe amount of Rs 8 thousand) कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबर मल के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी उपेन्द्र कुमार कुशवाह तकनीकी सहायक द्वितीय (लाईनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता, टोडारायसिंह, जिला टोंक को परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा परिवादी से शिकायत करने से पूर्व ही 3 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।
यह भी पढ़े : अलवर जिला आबकारी अधिकारी RAS को ACB ने 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।