अलवर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर अलवर द्वितीय इकाई ने बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी आरएएस सुरेश कुमार अहीर को तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (District Excise Officer RAS Suresh Kumar Ahir arrested red handed while taking bribe of Rs 3 lakh) किया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि अलवर-द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी। इसमें बताया कि उसकी लाईसेंसशुदा शराब की दुकान के गोदाम की लोकेशन पास करने की एवज में आरोपी आरएएस सुरेश कुमार अहीर अलवर द्वारा 6 लाख रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी अलवर-द्वितीय इकाई के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वरलाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद ट्रेप की कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी आरएएस ऑफिसर सुरेश कुमार को परिवादी से तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
यह भी पढ़े : जयपुर ACB की आकस्मिक चैकिग में बूंदी वन विभाग के 5 कार्मिकों के पास मिली संदिग्ध 1 लाख 5 हजार रुपये की नगदी
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।