in ,

राजस्थान में PM मोदी के बयान को वाहियात बताने वाला नेता गिरफ्तार, 3 दिन पहले BJP ने किया था निष्कासित

In Rajasthan, the leader who called PM Modi's statement ridiculous was arrested, BJP had expelled him 3 days ago.

बीकानेर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आज सुबह बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है। बीकानेर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे उस्मान गनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Police arrested Usman Ghani) है। बता दें कि तीन दिन पहले ही BJP ने उस्मान गनी को पार्टी से निष्कासित किया था। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा जोरों पर है।

जानकारी के मुताबिक उस्मान गनी को बीकानेर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस्मान गनी वही नेता है, जिन्होंने हाल ही में दिल्ली में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान PM मोदी के बयान को गलत बता दिया था। उस्मान गनी ने पीएम मोदी के बयान को लेकर कहा था कि पीएम मोदी को ऐसी वाहियात बात नहीं करना चाहिए था, भले ही वो पार्टी का सबसे बड़ा फेस है, लेकिन मुझे मुस्लिम समुदाय पर उनका स्टेटमेंट अच्छा नहीं लगा। कांग्रेस ने सोशल मिडिया पर जमकर हमला बोला। इसके बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ऐसे में अब उनकी गिरफ्तारी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उस्मान गनी किसी मामले की शिकायत को लेकर आज सुबह थाने आया था। इस दौरान वह पुलिसकर्मियों से उलझ गया। समझाने पर भी नहीं माना। इस पर पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : CBSE साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा, शिक्षा मंत्रालय ने दिया ये निर्देश

कौन है उस्मान गनी ?
उस्मान गनी साल 2005 में भाजपा के साथ जुड़े थे। इससे पहले वो एबीवीपी के कार्यकर्ता रहे हैं। उस्मान गनी हाल में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे। इससे पहले उस्मान गनी उपाध्यक्ष सहित कई अहम पदों पर रह चुके हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

CBSE is preparing to conduct board exams twice a year, Education Ministry gave these instructions

CBSE साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा, शिक्षा मंत्रालय ने दिया ये निर्देश

On the orders of High Court, CBI investigated in Talab village and collected evidence, case of nexus with gravel mafia.

हाईकोर्ट के आदेश पर CBI ने तालाब गांव मे जाँच कर जुटाए साक्ष्य, बजरी माफियाओं से गठजोड़ का मामला