in

मोबाइल रिचार्ज कराने आए किसान की जेब से 50 हजार रूपये उड़ाए, सीसीटीवी कैमरे कैद हुई वारदात

50 thousand rupees were stolen from the pocket of a farmer who came to recharge his mobile, CCTV cameras captured the incident

बूंदी। जिले के नमाना कस्बे में बालाजी मंदिर परिसर के पास स्थित एक दूकान पर मोबाईल का रिचार्ज कराने आए व्यक्ति की जेब से 50 हजार रूपये उड़ाने का मामला (Case of stealing 50 thousand rupees from the pocket of a person who came to recharge his mobile) सामने आया है। बदमाशों ने पुलिस थाने से महज 100 मीटर दूरी पर ही जेबतराशी की वारदात को अंजाम दिया है। जेबकतरों ने पीडित के कुर्ते की जेब से 50 हजार रुपए की जेबकाट ली। हालाकि, पुरी वारदात वहां लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई।। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

नमाना थाना क्षेत्र के श्रवण की झौपडियां निवासी लक्ष्मण गुर्जर गेहूं की फसल बेचकर आढ़तिया से रुपये लेकर अपने गांव जा रहा था। इस बीच शाम करीब 4 बजे वह हाट बाजार में एक मोबाइल शॉप पर रिचार्ज कराने के लिए रुका। इसी दौरान मौका देखकर दो चोरों ने उसके कुर्ते से 50 रुपए पार कर लिए। जेबतराशी की पुरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वारदात के फुटेज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रुपए लेकर घर जा रहे पीड़ित की बदमाशों ने काफी देर तक रेकी की होगी और वे उसका पीछा करते हुए मोबाइल की दुकान तक पहुंच गये। संदिग्ध जेबकतरों में से एक ने प्लास्टिक का थैला अपने हाथ में ले रखा था। इसकी आड़ में ही घटना को अंजाम दिया। थैले वाले शातिर ने व्हाइट शर्ट पहन रखी थी, जबकि दूसरे ने नीली आसमानी कलर की शर्ट पहनी हुई थी।

यह भी पढ़े : राजस्थान के प्रथम चरण में 57.26 प्रतिशत मतदान, करौली में सबसे कम, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक वोटिंग

नमाना थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ने बताया कि वारदात गुरुवार शाम को हुई थी रिपोर्ट शुक्रवार को लिखी है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

57.26 percent voting in the first phase of Rajasthan, lowest in Karauli, highest in Sriganganagar.

राजस्थान के प्रथम चरण में 57.26 प्रतिशत मतदान, करौली में सबसे कम, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक वोटिंग

Bundi's Savita Lauri got PHD degree, did research study on the struggle of working women

बून्दी की सविता लौरी को मिली PHD की उपाधि, कामकाजी महिलाओं के संघर्ष पर किया शोध अध्ययन