in ,

राजस्थान के प्रथम चरण में 57.26 प्रतिशत मतदान, करौली में सबसे कम, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक वोटिंग

57.26 percent voting in the first phase of Rajasthan, lowest in Karauli, highest in Sriganganagar.

राजस्थान में प्रथम चरण की 12 लोकसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न (Voting completed peacefully) हो गया है। मतदान को लेकर लोगो में 2019 के मुकाबले उत्साह नज़र नहीं आया। जिसके चलते मतदान प्रतिशत घटा है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार राजस्थान में रात 9 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 57.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। देर रात फाइनल आंकड़े आएंगे। जबकि शाम 6 बजे तक राजस्थान में 51.96 फीसद मतदान होने के समाचार मिले थे।

कहां कितनी वोटिंग?
रात 9 बजे समाचार लिखें जाने तक अलवर 59.79, भरतपुर 52.69, बीकानेर 53.96, चुरू 62.98, दौसा में 55.21 श्रीगंगानगर 65.64, जयपुर 62.87, जयपुर ग्रामीण 56.58, झुंझुनू 52.29, करौली धौलपुर 49.29, नागौर 57.01, सीकर 57.28 फिसदी मतदान होने के आंकड़े प्राप्त हुए है।

करौली-धोलपुर में सबसे कम 49.29 फिसदी मतदान (Karauli-Dholpur has the lowest voting percentage of 49.29 percent) हुआ। जबकि श्रीगंगानगर में सबसे अधिक 65.64 प्रतिशत वोटिंग (Highest 65.64 percent voting in Sriganganagar) हुई है। इससे पहले 5 बजे तक राजस्थान में 50.27 फीसद मतदान हुआ। धौलपुर-करौली में सबसे कम 42.53 फीसद तो श्रीगंगानगर पर सबसे अधिक 60.29 फीसद वोटिंग हुई है। इससे पूर्व 3 बजे तक राजस्थान में 41.51 फीसद मतदान हुआ। धौलपुर-करौली में सबसे कम तो श्रीगंगानगर पर सबसे अधिक वोटिंग हुई।

चुनाव आयोग के आए नए आंकड़ों के अनुसार श्रीगंगानगर में 50.14 फीसद मतदान हुआ। वहीं धौलपुर-करौली में 33.86 फीसद, सीकर 31.66 फीसद, भरतपुर 37.28 फीसद, अलवर में 43.29 फीसद, दौसा में 38.32 फीसद, नागौर 41.56 फीसद, बीकानेर 40.80 फीसद, चूरू में 46.40 फीसद मतदान हुआ।

तेज धूप में लाइनें में खड़े रहे लोग
राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 33.73 फीसद मतदान हुआ था। 11 बजे 22.51 फीसदत मतदान हुआ था। इससे पहले 9.30 बजे तक 10.67 फीसद वोटिंग हुई थी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों पर इस तपतपाती गर्मी में वोट डाले गए। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटर्स वोट डालें, कई बुथो पर शाम 7 बजे तक भी वोटिंग हुई।

यह भी पढ़े : मारपीट के विरोध में कांग्रेस ने 6घंटे अंता थाने के बाहर किया प्रदर्शन, भाजपा नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

26 अप्रैल को होगा दूसरे चरण के लिए मतदान
राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न किए जाएंगे। प्रदेश में दूसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण में यहां 13 सीटों पर मतदान किया जाएगा। 26 अप्रैल को राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, जालोर-सिरोही, बांसवाड़ा, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीट पर वोटिंग की जाएगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Disclosure: Police arrested accused of robbery and kidnapping, chose the path of crime in the desire to live a luxury life

खुलासा: लूट- अपहरण के आरोपी पुलिस गिरफ्त में, लग्जरी लाइफ जीने की चाह में चुनी अपराध की डगर

50 thousand rupees were stolen from the pocket of a farmer who came to recharge his mobile, CCTV cameras captured the incident

मोबाइल रिचार्ज कराने आए किसान की जेब से 50 हजार रूपये उड़ाए, सीसीटीवी कैमरे कैद हुई वारदात