in ,

IPL 2024, PBKS vs RR :पंजाब किंग्स तीन विकेट से हारा, हेटमायर की ताबड़तोड़ पारी से राजस्थान को मिली पांचवीं जीत

IPL 2024, PBKS vs RR: Punjab Kings lost by three wickets, Rajasthan got fifth win due to Hetmyer's brilliant innings.

IPL 2024 के 27वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को तीन विकेट से हरा दिया। शनिवार (13 अप्रैल) को मुल्लांपुर के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही और वह अंकतालिका में टॉप पर है। दूसरी ओर पंजाब किंग्स (Punjab kings) की यह छह मैचों में चौथी हार रही।

मुकाबले के आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 10 रन बनाने थे, अर्शदीप सिंह के उस ओवर की पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना था। फिर शिमरॉन हेटमायर ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर प्रेशर कम कर दिया। हेटमायर ने चौथी गेंद पर दो रन बनाए। उसके बाद पांचवीं गेंद पर हेटमायर ने छक्का लगाकर राजस्थान को जीत दिला दी।

राजस्थान रॉयल्स के लिए इम्पैक्ट प्लेयर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। वहीं हेटमायर 10 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे। हेटमायर ने अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया। तनुष कोटियन ने 24 और रियान पराग ने 23 रनों की पारी खेली, पंजाब किंग्स की ओर से कगिसो रबाडा और सैम करन ने दो-दो विकेट चटकाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 147 रन बनाए। पंजाब के लिए इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान आशुतोष शर्मा ने तीन छक्के और एक चौका लगाया। वहीं जितेश शर्मा ने 29 और लियाम लिविंगस्टोन ने 21 रनों की पारी खेली। बाकी के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए केशव महाराज और आवेश खान ने दो-दो विकेट लिए। वहीं कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक सफलता हाथ लगी।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में बड़े बदलाव किए गए। पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन हल्की इंजरी के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थी। धवन की गैरमौजूदगी में सैम करन ने पंजाब किंग्स की कमान संभाली। दूसरी ओर जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए यह मैच नहीं खेलने उतरे, बटलर 100 फीसदी फिट नहीं थे, वहीं अश्विन को हल्की इंजरी थी।

आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 16 और पंजाब किंग्स ने 11 मैचों में जीत हासिल की। जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से बाजी मारी थी।

यह भी पढ़े: IPL 2024 Points Table: पंजाब किंग्स को हराकर टॉप-5 में सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स टॉप पर बरकरार

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा।
इम्पैक्ट सब- राहुल चाहर, आशुतोष शर्मा, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, नाथन एलिस।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11ः संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट सब: यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, आबिद मुश्ताक।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Sensation due to early morning firing outside Bollywood actor Salman Khan's house, attacker absconding

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर अलसुबह हुई फायरिंग से फैली सनसनी, हमलावर फरार

Fire broke out due to short circuit in a hostel in Kota, 7 students burnt, 70 students evacuated safely.

कोटा के एक हॉस्टल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 7 स्टूडेंट झुलसे, 70 छात्रों को सुरक्षित निकाला