in ,

भीलवाड़ा में MLA कोठारी और पूर्व विधायक अवस्थी समर्थक BJP कार्यकर्ता आपस में भिड़े, बंद हॉल में चले लात-घूंसे

In Bhilwara, MLA Kothari and former MLA Awasthi supporting BJP workers clashed with each other, kicking and punching in the closed hall.

भीलवाड़ा। राजस्थान में हैट्रिक लगाने का दावा करने वाली भाजपा के हालात सामान्य नहीं दिख रहे है। प्रदेश के चित्तौड़गढ़ में राजपूत समाज से उठी बहिष्कार की चिंगारी के बीच भीलवाड़ा में भी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के अनुशासन के दावे की कलई खुल गई है। बीती रात बंद हॉल में शहरी क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। जिसमें निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी पार्टी के पहली बार विधिवत कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्हें देखते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने बागियों को पार्टी से निकालो के नारे लगाना शुरू कर कदया। इस पर निर्दलीय विधायक कोठारी और पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी समर्थक आपस में भिड़ गए (Supporters of independent MLA Kothari and former MLA Vitthalshankar Awasthi clashed with each other)।

भाजपा सम्मेलन में महिला पदाधिकारियों के सामने जमकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। एक कार्यकर्ता के साथ तो मारपीट भी की गई। बताया जा रहा है कि विवाद भी तब शुरु हुआ जब एक कार्यकर्ता ने पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया। जिससे पूर्व विधायक अवस्थी के समर्थक भड़क गए। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में नामांकन सभा के दौरान निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे।

भाजपा के कुनबे में विधानसभा चुनाव के समय चली उठा-पठक थमने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात को भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय के बंद हॉल में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक को अपशब्द कहने से शुरू हुआ हंगामा मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान धक्का मुक्की और मारपीट (pushing and shoving) हुई।

इस हाथापाई के दौरान भाजपा के आला नेता मंच से कार्यकर्ताओं से शांति और अनुशासन बनाए रखने के अपील करते रहे। मगर सामने बैठे कार्यकर्ता सम्मेलन में एक दूसरे पर कुर्सी उठाकर बरसाते दिखे। पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी और विधायक अशोक कोठारी ने माइक से कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील भी की। करीब 20 मिनट हंगामा चलता रहा। लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा दखलअंदाजी करने के बाद मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़े : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर अलसुबह हुई फायरिंग से फैली सनसनी, हमलावर फरार

ऐसे हुआ विवाद शुरू
भीलवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दीप प्रज्वलन के साथ ही पूर्व विधायक अवस्थी और वर्तमान विधायक कोठारी के समर्थकों में कहां सुनी हो गई। पूर्व विधायक अवस्थी को दीप प्रज्वलन के लिए बुलाया तो कोठारी समर्थक ने अपशब्द के नारे लगाए। इस बीच कार्यकर्ताओं द्वारा उसे मारपीट कर बाहर निकाला और विट्ठलशंकर अवस्थी के समर्थकों ने गद्दारों को बाहर करो ऐसे नारे लगाए। मंच पर बैठे कोठारी और अवस्थी जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा और सांसद प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल सभी कार्यकर्ताओं से शांती बनाए रखने की अपील करते रहे। इस दौरान वहां विधानसभा और लोकसभा प्रभारी भी मौजूद थे।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Fire broke out due to short circuit in a hostel in Kota, 7 students burnt, 70 students evacuated safely.

कोटा के एक हॉस्टल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 7 स्टूडेंट झुलसे, 70 छात्रों को सुरक्षित निकाला

This message created panic among Rajasthan BJP ministers, know what is the big planning of BJP

राजस्थान में भाजपा के इस संदेश से मंत्रियों में मची खलबली, जानिए क्या है BJP की बड़ी प्लानिंग