in ,

राजस्थान में भाजपा के इस संदेश से मंत्रियों में मची खलबली, जानिए क्या है BJP की बड़ी प्लानिंग

This message created panic among Rajasthan BJP ministers, know what is the big planning of BJP

लोकसभा चुनाव में राजस्थान के मंत्रियों की भी टेंशन बनी हुई है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को पार्टी की ओर से स्पष्ट संदेश (Clear message from the party to all the ministers including the Deputy Chief Minister) दिया है कि उन्हें अपने प्रभार वाले लोकसभा सीट को अच्छे वोट मार्जिन से जिताना ही है (The in-charge Lok Sabha seat has to be won with a good vote margin)। इसके बाद कई मंत्रियों में खलबली मची हुई है। खासकर, उन मंत्रियों की सांस फूली हुई है, जिन सीट पर टक्कर की स्थिति है।

इनमें दौसा, नागौर, बाड़मेर-जैसलमेर, जोधपुर, झुंझुनूं, कोटा लोकसभा सीट वाले प्रभारी मंत्रियों को ज्यादा सक्रियता दिखानी पड़ रही है। प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी दोनों प्रतिदिन हर सीट की रिपोर्ट ले रहे हैं। खास बात यह भी है कि इन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में भी फोकस करने के लिए कहा गया है, ताकि वहां भी वोटिंग ज्यादा हो। लोकसभा की 25 सीटों पर 21 मंत्री, दो उप मुख्यमंत्री और दो विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है।
कहां-क्या स्थिति…

  • दौसा- मंत्री किरोड़ीलाल मीना महवा में कार्यकर्ता सम्मेलन में कह चुके हैं कि कन्हैयालाल नहीं जीते तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।
  • नागौर- कन्हैयालाल चौधरी लगातार इस सीट पर सक्रिय हैं। हर दिन लोकसभा सीट की कोर कमेटी से फीडबैक लिया जा रहा है।
  • बाड़मेर-जैसलमेर- यहां मंत्री जोराराम कुमावत हर पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बाड़मेर में प्रधानमंत्री की सभा से पहले एक जाति समुदाय से लगातार संपर्क में रहे।

यह भी पढ़े : भीलवाड़ा में MLA कोठारी और पूर्व विधायक अवस्थी समर्थक BJP कार्यकर्ता आपस में भिड़े, बंद हॉल में चले लात-घूंसे

मंत्रियों पर इन लोकसभा सीट की जिम्मेदारी
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी- अजमेर, प्रेमचंद बैरवा- कोटा, गंगानगर में सुमित गोदारा, बीकानेर- गजेन्द्र सिंह खींवसर, चूरू- अविनाश गहलोत, सीकर- गौतम दक, जयपुर ग्रामीण- किरोड़ीलाल मीना, जयपुर शहर- जोगाराम पटेल, अलवर- सुरेश रावत, भरतपुर- संजय शर्मा, करौली-धौलपुर- जवाहर सिंह बेढम, दौसा- राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, टोंक-सवाईमाधोपुर- मदन दिलावर, नागौर- कन्हैयालाल चौधरी, जोधपुर- विजय सिंह, बाड़मेर-जैसलमेर- जोराराम कुमावत, जालोर-सिरोही- केके विश्नोई, उदयपुर- हेमंत मीना, बांसवाड़ा- बाबूलाल खराड़ी, चित्तौड़ढ़- झाबर सिंह खर्रा, राजसमंद- मंजू बाघमार, भीलवाड़ा- हीरालाल नागर और विधायक महंत बालकनाथ-झुंझुनूं, जोगेश्वर गर्ग को पाली की जिम्मेदारी दी है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

In Bhilwara, MLA Kothari and former MLA Awasthi supporting BJP workers clashed with each other, kicking and punching in the closed hall.

भीलवाड़ा में MLA कोठारी और पूर्व विधायक अवस्थी समर्थक BJP कार्यकर्ता आपस में भिड़े, बंद हॉल में चले लात-घूंसे

These three companies will distribute so much bonus shares to their investors, the price is increasing like a rocket since last one year.

ये तीन कंपनियां अपने निवेशकों को इतना बोनस शेयर बांटेगी, एक साल से रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव