बूंदी। कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल (Congress candidate Prahlad Gunjal) ने शुक्रवार को बूंदी विधानसभा क्षेत्र के देहित, मेहराना, तीरथ, गामछ, सुवासा, लाडपुरा, तालेड़ा, जमीतपुरा, रघुनाथपुरा, कैथूदा, बल्लोप सहित कई गांव में जनसंपर्क किया। गुंजल ने कहा कि ओम बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए दस साल में एक काम नहीं किया।
उन्होंने कहा बिरला जी जनता ने आपको दस साल दे दिए, सांसद बना दिया, लोकसभा अध्यक्ष बना दिया। इतनी बड़ी ताकत में आने के बाद भी आपके पास अपने क्षेत्र में बताने को एक उपलब्धि नहीं है तो फिर तीसरी बार वोट किस बात का। गुंजल ने कहा कि कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र का युवा मन बन चुका है की अपना वोट उसे देगा जो स्वयं के बारे में ना सोचकर, उसकी शिक्षा, सुरक्षा, चिकित्सा, क्षेत्र के विकास को मजबूती देने के साथ आम जनता की हर जरूरत को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरा करने का काम करें। युवा यह कह रहा है कि कोटा में कई सालों से कोई नया उद्योग नहीं खुला है इस बार मेरा वोट उसे जाएगा जो कोटा में उद्योग स्थापित करने के प्रयास करें ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।
मेरा वोट उसे जाएगा जो कोटा में केंद्रीय विश्वविद्यालय व डिफेंस एकेडमी खुला सके, हमारे क्षेत्र की हर समस्या को संसद में उठाएं और विकास के नए आयाम तक पहुंचाए। तब मैं बिरला जी से कहता हूं बिरला जी अब मोदी मंदिर का मुखौटा मत लगाओ दस साल आपको इस क्षेत्र की जनता ने दिए तब आप कुछ नहीं कर पाए और आप तीसरी बार फिर अपनी नाकामी छुपाने के लिए मोदी, मंदिर की आड़ में जनता को बेवकूफ बनाने आ गए हैं पर जनता इस बार दस साल का हिसाब किताब बराबर करने के मूड में है।
यह भी पढ़े : देश से पहले अपने क्षेत्र की भी उपलब्धियां बताए बिरला- गुंजल
गुंजल ने ग्रामवासियो सहित युवाओं से कहा कि आपने मुझ पर भरोसा जताया तो मैं भी आपको विश्वास दिलाता हूं कि जान की कीमत चुकाने तक आपको निराश नहीं होने दूंगा। बूंदी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में गुंजल का लोगों ने जोरदार स्वागत किया ।इस दौरान विधायक हरिमोहन शर्मा, पूर्व विधायक ममता शर्मा, पुर्व पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, युवा नेता नरेश मीना, संदीप पुरोहित, समृद्व शर्मा सहित क्षेत्र के सभी मंडल व ब्लॉक अध्यक्षों सहित कई जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।