राजस्थान में एक दिलदहला देने वाली घटना (Heartbreaking incident) सामने आई है। जहां मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने एक युवक को क्रिकेट के बल्ले से (young man with cricket bat) अपने पिता के सामने ही मौत के घाट उतार दिया (put to death)। बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार 2 अप्रैल की रात की है। पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के बेटे क्षितिज शर्मा ने पिता के सामने ही हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस घटना के बाद पूरे परिवार ने मिलकर बॉडी को गाड़ी में रखकर अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अब पुलिस ने क्षितिज शर्मा को गिरफ्तार (Kshitij Sharma arrested) कर लिया है।
घटना जयपुर के रजनी विहार पार्क के पास की है। वहीं इस पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई है, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि इस्पेक्टर प्रशांत शर्मा के बेटे क्षितिज शर्मा स्कूटी को घर के अंदर खड़ी कर एक बल्ला लेकर बाहर निकलता है, वहीं घर के सामने पैदल टहल रहे मोहनलाल सिंधी नामक युवक के सिर पर बल्ले से क्षितिज प्रहार करता है। वह तीन बार लगातार बल्ले से प्रहार करता है, वहीं जब चींखने की आवाज आती है तो पिता प्रशांत शर्मा बाहर आते हैं तब क्षितिज एक बार और उसके सिर पर बल्ले से मारकर मोहनलाल को ढेर कर देता है। यानी पिता के सामने ही बेटे ने हत्या कर दी।
सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा जा रहा है कि हत्या के बाद प्रशांत शर्मा और क्षितिज शर्मा और परिवार के अन्य लोग कार लेकर निकलते हैं, इसके बाद पूरे परिवार की मदद से मोहनलाल की बॉडी को गाड़ी के पिछली सीट पर रख कर उसे अस्पताल लाया जाता है जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े : राजस्थान के सरकारी दफ्तरो में जींस-टीशर्ट पहनने पर बैन, आदेश नहीं माना तो होगी..
कौन था मृतक मोहनलाल सिंधी
बताया जा रहा है कि मृतक मोहनलाल सिंधी मुलरूप से आगरा का रहने वाला है जो वर्तमान में जगदंबा कॉलोनी में रहता था। वह पिछले 10 साल से ठेले पर सब्जी बेचने का काम करता था। बताया जाता है कि वह नशे का आदि था। वहीं मंगलवार को क्षितिज की मोहनलाल सिंधी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद क्षितिज ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।