in ,

पूर्व मंत्री महेश जोशी को नोटिस, आज पूछताछ के लिए ED मुख्यालय बुलाया, जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़ा मामला

जयपुर। राजस्थान जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) में करोड़ों रुपए के घोटाले में ED ने पूर्व मंत्री महेश जोशी को नोटिस (Notice to former minister Mahesh Joshi) जारी किया है। महेश जोशी को आज सोमवार को पूछताछ के लिए जयपुर स्थित ईडी मुख्यालय पर बुलाया गया है। महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया से पिछले तीन दिनों से ईडी मुख्यालय में पूछताछ चल रही है। इसके बाद ED ने यह नोटिस जारी कर महेश जोशी को बुलाया है।

जिस तरह से ईडी पिछले 7 दिनों से जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) में हुई बंदरबांट को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों से पूछताछ कर रही है, उससे महेश जोशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

ईडी से मिली जानकारी के अनुसार, जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) में टेंडर से लेकर अलॉटमेंट, काम, खुदाई और पाइप लगाने के काम में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। एसीबी में दर्ज एफआईआर को आधार बनाते हुए ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की थी। इसे लेकर ईडी एक बार जल जीवन मिशन से जुड़े सीनियर आईएएस अधिकारी के आवास और ऑफिस में भी सर्च कर चुकी है।

यह भी पढ़ेराजस्थान की जनता से पुर्व CM गहलोत की भावुक अपील, बोले-वो जनता को गुमराह करने में हुए कामयाब

बतादें, ED की टीम ने 16 जनवरी को पूर्व मंत्री महेश जोशी और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे। जयपुर, दिल्ली और गुजरात की 10 टीमों ने सुबह 5 बजे जयपुर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में स्थित ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू की थी। इनमें महेश जोशी के 2 घर, जलदाय विभाग के 2 ठेकेदारों और 2 अधिकारियों के ठिकाने शामिल थे। 15 घंटे चली पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारी महेश जोशी के घर से वापस चले गए थे। ईडी की कार्रवाई के दौरान महेश जोशी, उनकी पत्नी व बहू से कुछ फाइलों को लेकर पूछताछ की गई थी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

सफेद बालों को काला करने के लिए सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीज, हेयर डाई की नहीं पड़ेगी जरूरत

अजमेर में साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी टकराई, एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेन आने से हुआ हादसा, 6 ट्रेनें रद्द