राजस्थान के जैसलमेर में इटली की युवती (Italian girl in Jaisalmer) और राजस्थान का युवक शादी के बंधन में हमेशा के लिए बंध गए (Rajasthan’s young man tied in marriage forever) । दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की सभी रस्में पूरी की (Completed all the wedding rituals as per Hindu customs) । भारतीय परंपरा के अनुसार होने वाली इस शादी को देखने इटली से 30 मेहमान आए हुए थे। दोनों एक दूसरे से राजस्थान के जयपुर में पांच साल पहले मिले थे, तभी दोनों ने एक दूसरे के संग जीने-मरने की कसमें खा ली थी।
प्यार में जात-पात या देश की सीमाओं का बंधन मायने नहीं रखता है। इसकी नजीर जैलमेर में देखने को मिली जब इटली की रहने वाली क्रिस्टीना (Christina from Italy) का मन भारत के रितुराज पर आ गया। फिर दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। इसके बाद जैसलमेर के रेगिस्तान में दोनों परिवार के साथ शादी के बंधन बंध गए।
इटली की क्रिस्टीना और मेहंदीपुर बालाजी के रितुराज इन दिनों जैसलमेर शादी करने आए हुए थे, ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखने वाले रितुराज हिन्दू रीति-रिवाजों के साथ क्रिस्टीना के साथ 7 फेरा लिया। इनकी शादी में 30 लोग इटली से तो 30 लोग मेहंदीपुर बालाजी से शामिल हुए थे। बेरा रोड स्थित बेरा हाउस में इन दिनों की शादी हुई।

बुधवार को हल्दी की रस्मों में सब पीले कपड़ों में लिपटे नजर आए। बुधवार की रात जैसलमेर के बेरा हाउस में इटली की क्रिस्टीना और मेहंदीपुर बालाजी निवासी रितुराज ने अग्नि के सात फेरे लिये। दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से विवाह किया। इस दौरान रितुराज के परिजनों व दोस्तों के साथ-साथ इटली से आए क्रिस्टीना के माता-पिता, भाई-बहन समेत रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए।
बेरा हाउस में रितुराज घोड़ी पर दूल्हा बन बारात लेकर पहुंचे, इस दौरान उसके सास-ससुर ने हिन्दू रीति रिवाज से बारात का स्वागत किया। यहां तक कि सास मां ने अपने भारतीय दामाद की नाक खींचने की परंपरा को भी बखूबी निभाया। दुल्हन के लिबास में क्रिस्टीना को उसकी बहन और भाई समेत रिश्तेदार मंडप तक लाए।
क्रिस्टीना के पिता ने निभाई कन्यादान की रस्म
पंडित जी ने उनका विवाह सम्पन्न करवाया, क्रिस्टीना के पिता ने कन्यादान की रस्म निभाई। शादी के बाद सभी ने वर वधू को आशीर्वाद देकर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। बेरा हाउस के कुलजीत सिंह ने बताया कि हमारे यहां हुई इस शादी को हमने यादगार बनाने के लिए सभी प्रयास किए।
इटली से आए थे कई मेहमान
इटली से आए लोगों को हिन्दू रीति रिवाज से शादी देखने की काफी इच्छा थी। हमने बिलकुल वैसा ही अरेंजमेंट किया था, ताकि शादी यादगार बन जाए। सबने बहुत ही एंजॉय किया। कुलजीत ने बताया कि हमारी परम्पराओं का विदेशी जब निर्वाह करते हैं तब बहुत ही गर्व महसूस होता है।
जयपुर में हुई थी रितुराज और क्रिस्टीना की मुलाकात
निजी कंपनी में ई-कॉमर्स का काम करने वाले दूल्हे रितुराज (30) ने बताया कि साल 2018 में उनकी क्रिस्टीना (27) से पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी। क्रिस्टीना अपनी पढ़ाई के दौरान जयपुर आई थी, अचानक हुई मुलाकात कब दोस्ती में और फिर प्यार में बदली पता ही नहीं चला। इस दौरान रितुराज कई बार जर्मनी काम से गए। तब क्रिस्टीना से मिलने इटली पहुंच जाते, आखिरकार 5 साल के लंबे इंतजार के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया।
दुल्हन क्रिस्टीना ने बताया कि वो अपनी इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के एक प्रोजेक्ट के लिए पिछले साल जैसलमेर आई थी। तब यहां के कल्चर, संस्कृति और परंपरा ने उनका दिल जीत लिया। क्रिस्टीना ने रितुराज को जैसलमेर में ही शादी करने के लिए मनाया। आखिरकार दोनों ने परिवार वालों से बात करके सबको जैसलमेर के लिए मनाया।
यह भी पढ़े: मोदी सरकार का चुनावी तोहफा- DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, LPG सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी रहेगी जारी
क्रिस्टीना ने बताया कि उनके परिवार के लोग और उनके दोस्त सब मिलाकर करीब 30 लोग इटली से जैसलमेर आए हैं। सभी लोग बहुत खुश हैं और भारतीय परंपरा और हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी की रस्मों को होते देख काफी रोमांचित हुए। क्रिस्टीना की बहन लिसा ने बताया कि वो और उसका परिवार बहुत एंजॉय कर रहा है। यहां का डांस, म्यूजिक, कपड़े और रीति रिवाज बहुत पसंद आ रहा है, उसके घर वाले भी बहुत खुश हैं।