भीलवाड़ा। राजस्थान में सरकारी कार्यालयों के उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए गए तो बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी ऑफिस से गैर-हाजिर मिले (Officers and employees found absent from office)। राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय निरीक्षण विभाग की टीम ओचक निरीक्षण करने कार्यालयों तक पहुंची।
गुरुवार को शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक रमेश चन्द्र परेवा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण टीम ने भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के विभिन्न सरकारी कार्यालयो का निरीक्षण किया। शासन उप सचिव परेवा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिले में 59 अटेंडेंस रजिस्टर मौके पर ही जब्त (59 attendance registers seized on the spot) किए गए।
यह भी पढ़े: UCO Bank से जुड़े 820 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन को लेकर राजस्थान समेत 7 शहरों में 67 स्थानों पर CBI छापे
इन ऑफिस में कुल 153 राजपत्रित में से 34 एवं 634 अराजपत्रित में से 128 कार्मिक गैर हाजिर मिले। इनमें 22.22 प्रतिशत राजपत्रित अधिकारी एवं 20.18 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जाएगी।