in

शराब पीकर वाहन चलाने वालों कि अब खैर नहीं, बूंदी पुलिस ने चलाया नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान

There is no problem for those who drive after drinking alcohol, Bundi police started a blockade and intensive investigation campaign.

बूंदी। जिले में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने (Curb criminal activities) और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिले भर में नाकाबंदी (Blockade) की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी के साथ यातायात नियमों की पालना भी कड़ाई से करवाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कोटा रेंज के आईजी रवि दत्त गौड़ (Kota Range IG Ravi Dutt Gaur) के निर्देश अनुसार बूंदी जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा (District Superintendent of Police Hanuman Prasad Meena) के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर समय-समय पर नाकाबंदी कर अपराधियों पर अंकुश लगाने का सघन अभियान चला रखा है।

एसपी एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने सहित अपराधों में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने की दृष्टि से भी नाकाबंदी के दौरान जांच पड़ताल की जा रही है। जिसमें बिना नंबरी वाहन, काले शीशे लगे वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं यातायात के नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े: बूंदी टनल के पास भीषण दुर्घटना की सूचना पर दौड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, मॉक ड्रिल का आयोजन

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात्रि को 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक जिले में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई। इसी प्रकार शनिवार सुबह सुबह 7 बजे से 11 बजे तक वाहनों की जांच पड़ताल की गई। एसपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि संपूर्ण जिले में अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने की सत्त पर प्रक्रिया के तहत यह अभियान चला रखा है। यह अभियान जिले में आगे भी जारी रहेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

In the inauguration and foundation stone laying of development works worth more than Rs 4 crore, Birla said - will make Taleda a hub of agro industries.

4 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास में बिरला ने कहा- तालेड़ा को बनाएंगे एग्रो इंडस्ट्रीज का हब

There is no problem for those who drive after drinking alcohol, Bundi police started a blockade and intensive investigation campaign.

BJP ने जारी की 195 लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची, PM मोदी समेत 34 मंत्रियों के नाम शामिल