in

बूंदी SP ने बदले 17 थानाधिकारी, 8 निरीक्षक और 14 उप निरीक्षकों के तबादले

Bundi SP transferred 17 police officers, 8 inspectors and 14 sub-inspectors.

बूंदी। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा (District Superintendent of Police Hanuman Prasad Meena) ने मंगलवार देर रात्रि को बड़ा फेरबदल करते हुए जिले के प्रशासनिक आधार पर 17 थानाधिकारी बदल दिए (17 police officers changed) गए है। जिनमें 8 निरीक्षक और 14 उप निरीक्षकों के तबादले (Transfer of 8 inspectors and 14 sub inspectors) किए हैं। जिससे जिले के सभी थानों की तस्वीर बदल गई है।

एसपी मीणा के आदेश अनुसार पुलिस निरीक्षक देवेश भारद्वाज को केशोरायपाटन से सदर थानाधिकारी लगाया गया है। अनिल कुमार जोशी को थाना अधिकारी डाबी, भगवान सहाय को थाना अधिकारी कोतवाली, पवन कुमार मीना को थाना अधिकारी हिंडोली, मनोज सिकरवार को थाना अधिकारी नैनवा, रामेश्वर प्रसाद को थाना अधिकारी तालेड़ा, हंसराज को थाना अधिकारी इंदरगढ़, रमेश चंद्र आर्य को थाना अधिकारी देई लगाया गया है।

इसी प्रकार उप निरीक्षक घनश्याम को थाना अधिकारी देईखेड़ा, हरलाल थाना अधिकारी बसोली, राजेंद्र प्रसाद थाना अधिकारी गेंडोली, धर्माराम को थाना अधिकारी नमाना लगाया गया है। सुभाष चंद्र को थाना अधिकारी लाखेरी, सुरजीत सिंह थाना अधिकारी रायथल, कमल सिंह को थाना अधिकारी कापरेन, राजाराम को थाना अधिकारी करवर, अविनाश कुमार को थाना अधिकारी दबलाना लगाया गया है।

यह भी पढ़े: कोटा शहर SP ने 21 थानाधिकारी बदले, परफॉर्मेंस के आधार पर दी बड़े थानों की जिम्मेदारी

वही बाबूलाल उप निरीक्षक को केशोरायपाटन थाना, आश्मीन बानो को महिला थाना, बुद्वाराम को अपराध सहायक कार्यालय हाजा, देशराज सिंह को थाना तालेड़ा ,दिनेश कुमार को थाना कोतवाली में लगाया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Kota city SP changed 21 police station officers, given responsibility of big police stations on the basis of performance

कोटा शहर SP ने 21 थानाधिकारी बदले, परफॉर्मेंस के आधार पर दी बड़े थानों की जिम्मेदारी

Case registered against father and son for arbitrary recovery even after repayment of loan with interest

बूंदी : ब्याज सहित उधार चुकाने के बाद भी मनमाना वसुली के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज