देश में किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा फसलों की खरीद (purchase of crops) न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)पर की जाती है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा रबी एवं खरीफ फसलों के एमएसपी की घोषणा (Announcement of MSP of Rabi and Kharif crops) पहले ही कर दी है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 20 फरवरी से चना, मसूर और सरसों की खरीद के लिए किसानों की पंजीयन (Registration of farmers for purchase of gram, lentils and mustard from February 20) प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना (Farmer Welfare and Agriculture Development Minister Aidal Singh Kanshana) ने चना, मसूर एवं सरसों उत्पादक किसान भाईयों से अपील की है कि वे उपज के उपार्जन के लिये ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना पंजीयन निर्धारित समय अवधि में जरूर कर लें। उन्होंने बताया है कि रबी वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर 20 फरवरी से 10 मार्च 2024 तक पंजीयन की कार्यवाही की जाएगी।
इन जिलों में होगी चना, मसूर एवं सरसों की खरीद
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चना, मसूर एवं सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद के लिये लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं। सरकार इस विपणन वर्ष में चने की खरीद राज्य के सभी जिलों में करेगी जबकि मसूर की खरीद राज्य के 37 जिलों में तथा सरसों की खरीद राज्य के 40 जिलों में की जाएगी। जो इस प्रकार है –
इन जिलों में होगी समर्थन मूल्य MSP पर सरसों की खरीद
सरकार द्वारा सरसों की खरीद भिण्ड, मुरैना, श्योपुर कला, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, डिण्डोरी, मण्डला, सिवनी, छिंदवाडा, बालाघाट, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, आगर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, एवं हरदा जिलों में की जाएगी। इन जिलों के किसान 20 फरवरी से समर्थन मूल्य पर सरसों बेचने के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
इन जिलों में होगी समर्थन मूल्य MSP पर मसूर की खरीद
वहीं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मसूर की खरीद भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मण्डला, डिण्डोरी जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी, कटनी, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उज्जैन, मंदसौर, आगर, शाजापुर, रतलाम, नीमच एवं धार जिले में की जाएगी। इन जिलों के किसान 20 फरवरी से समर्थन मूल्य पर मसूर बेचने के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
किसानों को करना होगा पंजीकरण
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कंषाना ने बताया है कि भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन के लिये खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने विस्तृत निर्देश जारी कर दिये गये है। उन्होंने बताया है कि चना, मसूर एवं सरसों की फसलों के www-mpeuparjan.nic.in ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों भाइयों को पंजीयन कराना होगा। पंजीयन की व्यवस्था, पंजीयन केन्द्रों के निर्धारण, पंजीयन केन्द्रों पर अन्य व्यवस्थाओं के लिये निर्देश दे दिये है।
यह भी पढ़े: 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए अभी करें आवेदन, सरकार दे रही अनुदान
क्या है इस वर्ष चना, सरसों एवं मसूर का समर्थन मूल्य
केंद्र सरकार ने इस वर्ष के लिए सभी रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा कर दी है। सरकार की ओर से इस वर्ष गेहूं के लिये 2275 रुपये प्रति क्विंटल, चना के लिए 5440 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर के लिए 6425 रुपये प्रति क्विंटल एवं सरसों के लिए 5650 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किए गए हैं। इस दरों पर ही सरकार इस वर्ष इन फसलों की खरीद करेगी।