in

शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार में दौड़ा रहे थे जीप, हादसे में पांच की मौत

Jeep was being driven at high speed under the influence of alcohol, five died in the accident

राजस्थान के उदयपुर में तेज रफ्तार ने 5 युवको की जान ली (Speeding kills 5 youth in Udaipur) है। यहां एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई (The jeep lost control and overturned)। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर घायल युवको ने अस्ताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में अनुसंधान जारी है।

मामला गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर खोखरियाल सुरंग के समीप का है। जीप में सवार पांच दोस्त गोगुंदा से अपने गांव देवला जा रहे थे, इस दौरान जीप के ड्राइवर ने खोखरिया नाल सुरंग से बाहर अपना संतुलन खो दिया और अनियंत्रित होकर बीच रोड पर ही पलट गई। हादसे में देवला क्षेत्र के रहने वाले 3 युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सभी ने शराब पी रखी थी। घटना की जानकारी मिलते ही कोटडा डीएसपी रामेश्वर लाल, गोगुंदा के थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत समेत बेकरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

यह भी पढ़े: सोशल मीडिया पर किया अभद्र मैसेज, एसपी ने CI को किया सस्पेंड, जानें क्या है मामला

गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि जीप पलटने के चलते शवों के परखच्चे उड़ गए, तीनों शवों और दोनों घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद जीप से बाहर निकाला गया। दो घायलो को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जिन्होने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जांच में पता चला है कि सभी लोग शराब के नशे में थे। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार सुबह सभी के शवों का पोस्टमार्ट करवाया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Indecent message sent on social media, SP suspended CI, know what is the matter

सोशल मीडिया पर किया अभद्र मैसेज, एसपी ने CI को किया सस्पेंड, जानें क्या है मामला

Lord's life consecration took place in Shri Ram temple of Ayodhya, see the divine and grand form of Ramlala.

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में हुई भगवान की प्राण प्रतिष्ठा, रामलला के दिव्य-भव्य स्वरूप का करें दर्शन