भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में प्रतापनगर थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा को सीएम भजनलाल शर्मा के थाने के औचक निरीक्षण को लेकर सोशल मीडिया (Social media) पर अमर्यादित टिप्पणी (indecent comment) करना भारी पड़ गया। जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने थानाप्रभारी की इस की इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended with immediate effect) कर दिया है। मामले की जांच भीलवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। थानाधिकारी की अमर्यादित टिप्पणी सामने आते ही वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।
दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने दो दिन पहले राजधानी जयपुर के सदर थाने का आधी रात को औचक निरीक्षण किया था (There was a surprise inspection of Jaipur’s Sadar police station at midnight) , सीएम शर्मा बिना किसी लाव लश्कर के शहर के हालात जानने के लिए आधी रात को जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, उसके बाद वे वहां पास ही में स्थित सदर थाने पहुंच गए। वहां उन्होंने थाना स्टाफ से बातचीत की और गश्त आदि के बारे में पूछा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने थाने में रखे रजिस्टर्स देखे और रोजनामचे के बारे में भी जानकारी ली थी। सीएम के आधी रात को अचानक थाने पहुंचने की खबर मिलते ही कई आलाधिकारी भी वहां दौड़े, सीएम शर्मा इस दौरान रैन बेसरे में भी गए और वहां के हालात देखे। उन्होंने वहां कंबल वितरण भी किया। सीएम शर्मा का थाने का औचक दौरा सोशल मीडिया में भी काफी चर्चा में रहा था।
सीएम के इस औचक निरीक्षक को लेकर भीलवाड़ा के प्रतापनगर थानाप्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने सोशल मीडिया में एक टिप्पणी कर दी थी, वह टिप्पणी वायरल हो गई। पुलिस के आलाधिकारियों के सामने यह टिप्पणी आते ही हड़कंप मच गया। इस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से थानाप्रभारी मीणा को सस्पेंड कर दिया।
एसपी ने स्टाफ को दी सख्त हिदायत
इसके साथ ही एसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अनुशासनहीनता के मामलों को लेकर आगे भी जीरो टॉलरेंस रहेगी, कोई भी पुलिसकर्मी ऐसी कोई टिप्पणी करता है जिससे विभाग की छवि धूमिल होती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े: टोंक पुलिस का बड़ा एक्शन,अवैध हथियारों के जखीरें के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यह लिखा था मीणा ने
प्रतापनगर थाना प्रभारी महावीर मीणा ने अपने मोबाइल नंबर 9667776195 से प्रताप नगर PS ग्रुप में मैसेज किया जिसमें लिखा कि ‘थाने के बाहर काफिला रोककर संत्री DO या मौजूदा स्टाफ से सिर्फ कंधे पर हाथ रख इतना बोलते सब ठीक है ड्यूटी कैसी चल रही “आपकी समस्याओं के बारे में सुनाओं और मैं जानता हूं जल्दी आपकी जरूरी मांगे और प्रमोशन वाला काम पुरा करवाऊंगा, बस इस एक वाक्य और 5 मिनट में सवा लाख का पुलिस बेड़ा इनका कायल हो जाता सोशल मीडिया की तारीफों से भर जाता लेकिन HM बन रोजनामचा और हाजिर वाला चुटिया काम करके फ़ज्ज़िती करवा दी।