भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की शास्त्रीनगर स्थित नीलकंठ कॉलोनी में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सुराणा (Former Congress President Pushpa Surana) के घर पर जमीन विवाद के चलते बदमाशों ने फायरिंग कर दी (the miscreants opened fire), गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि शास्त्रीनगर में विद्यासागर सुराणा के मकान पर फायरिंग (Firing at Vidyasagar Surana’s house) हुई। सुराणा के घर उनके ही खेत में काम करने वाला सिजारी भीलवाड़ा जिले के दाथल गांव निवासी युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ कार में सवार होकर आया (came in the car), यहां घर के अंदर विद्यासागर की उससे कहासुनी हो गई। इस दौरान युवक ने विद्यासागर पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि विद्यासागर को गोली नहीं लगी, वह मकान की छत पर जा टकराई।

गोली की आवाज सुनते ही पड़ोस के लोग वहां एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह मौके पर पहुंचे और FSL टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। इस मामले में विशेष टीम का गठन किया गया है।
यह भी पढ़े : ब्यावर में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 38 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना
पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले गए हैं। इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि फायर करने वाला आरोपी विद्यासागर सुराणा के खेत पर सिजारे से बुवाई करता था। अब इस बात की जांच की जा रही है कि दोनों में जमीनी संबंधी विवाद किस वजह से था।