in ,

कोटा पुलिस की दो मसाज पार्लर पर रेड, 15 युवतियां, स्पा सेंटर संचालक और एक ग्राहक सहित 17 पकड़े

Kota police raid on two massage parlors, 17 including 15 girls, spa center operator and a customer arrested

कोटा। कोटा शहर के गुमानपुरा क्षेत्र के स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियां संचालित (Unethical activities carried out under the guise of spa centers) होने की सूचना पर पुलिस ने दो मसाज पार्लर पर अचानक छापा मार कार्यवाही (Sudden raid on two massage parlors) की है। यह कार्रवाही गुमानपुरा मल्टीपरपज स्कूल के सामने और गुमानपुरा रावतभाटा रोड पर स्थित स्पा मसाज पार्लर पर की है। कार्रवाही से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने यहां से 15 युवतियां व एक स्पा सेंटर संचालक और एक ग्राहक को पकड़ा है (15 girls, a spa center operator and a customer have been arrested)। पुलिस को यहां अवैध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

बतादे, पुलिस ने 18 जनवरी को कोटा के दादाबाड़ी इलाके के एक स्पा सेंटर पर देह व्यापार होने की सूचना पर बोगस ग्राहक भेज छापामार कार्यवाही करते हुए 7 युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। यह तीन दिन बाद पुलिस की यह दूसरी कार्यवाही है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को गुमानपुरा पुलिस ने क्षेत्र के दो स्पा सेंटरों पर अचानक छापा मार कार्यवाही की। मौके पर हालांकि पुलिस को यहां कोई अनैतिक गतिविधियां होती तो नहीं मिली। लेकिन वहां मौजूद युवतियों और एक ग्राहक व संचालक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इसके बाद इन्हें थाने लाकर की गई पूछताछ के बाद इन्हें हिरासत में ले लिया है। इन्हें संदिग्ध मानते हुए पाबंद करने की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े: कोटा पुलिस ने स्पा सेंटर की आड में चल रहे देहव्यापार का किया भंडाफोड़, 7 युवतियों और 3 युवकों सहित 10 गिरफ्तार

हालांकि पुलिस की इस कार्यवाही से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कमंप बचा हुआ है और संभवतः स्पा सेंटर की आड़ में चलने वाली अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Show cause notice to 11 RAS who did not join the new place, orders to 4 officers to appear before the medical board

नई जगह जॉइन नहीं करने वाले 11 RAS को कारण बताओ नोटिस, 4 अफसरों को मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होने के आदेश

Indecent message sent on social media, SP suspended CI, know what is the matter

सोशल मीडिया पर किया अभद्र मैसेज, एसपी ने CI को किया सस्पेंड, जानें क्या है मामला