भारतीय टेनिस खिलाड़ी (Indian tennis player) और पत्नी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से अलग होने की खबरों के बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली (Former Pakistani cricket team captain Shoaib Malik got married for the third time) है।
मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना (Malik chose Pakistani actress Sana Javed as his life partner) है। मलिक ने खुद इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं। शादी की खबरें आते ही मानो सोशल मीडिया पर हलचल ही मच गई (There is a stir on social media)। लोग इस खबर पर तेजी से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने एक्स पर लिखा – शोएब मलिक और सना जावेद ने शादी कर ली है, ये खबर आज इंटरनेट पर आग लगा देगी।
एक यूजर ने ट्विटर X पर लिखा, इंसान पूरी तरह से एहसान फरामोश होते हैं। सानिया मिर्जा-शोएब मलिक, एक ड्रीम कपल की तरह लगते थे। पूरे भारत में विवाद पैदा हुआ और सानिया ने शोएब से शादी के लिए स्ट्रगल किया, और अब शोएब ने सना जावेद से शादी कर ली है। उनके और सानिया के बीच सेपरेशन की अफवाहें हैं, यह उनका निजी मामला है लेकिन दिल तोड़ने वाला है।
बता दें कि शोएब ने सानिया से 2010 में शादी की थी, जिसके बाद आयशा सिद्दीकी ने सामने आकर सबको बताया था कि वह शोएब की पहली पत्नी हैं और बगैर तलाक दिए वो दूसरी शादी नहीं कर सकते। उस वक्त शोएब ने आयशा की बातों को नकार दिया था, लेकिन जब मामला बढ़ा तो उन्होंने आयशा से तलाक ले लिया था। शोएब ने सानिया से शादी के बाद पहली पत्नी आयशा से तलाक लिया था। सानिया से तलाक और शोएब और सना का शादी का एक संकेत सानिया के हालिया इंस्टा पोस्ट (insta post) पर ही मिल गया था।
एक यूजर ने सानिया का समर्थन करते हुए लिखा कि उस औरत ने अपने पूरे देश का विरोध झेला और तुमसे शादी की। लोगों ने उसके नेश्नल कमिटमेंट पर सवाल उठाए और जाने क्या क्या नाम दिए। लोगों ने उनके लिए नफ़रत फैलाई और तुम उसे इस तरह धोखा देते गए, वाह यार! बहुत खूब, पुरुषों।
एक यूजर ने सना जावेद के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- अगर आप लोगों को इस शादी पर अभी भी शक हो तो यहां देख लीजिए, इसमें सना ने अपना नाम बदलकर सना शोएब मलिक कर दिया है।
एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि अब समझ आया कि शोएब गेम शो जीतो पाकिस्तान में इतने उत्साहित क्यों थे, दरअसल, इस शो में सना के साथ शोएब भी थे।
यह भी पढ़े: Hero जल्द लॉन्च करेगी अपनी पॉवरफुल बाइक Marveric 440, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर, जानें डिटेल
हालांकि, कई लोग ये भी कह रहे हैं कि जो हुआ अच्छा हुआ जो सानिया के जिंदगी से शोएब चले गए, वे उनके लिए ठीक नहीं थे।