5 Ingredients To Mix With Henna Powder for Natural Black Hair: कम उम्र में बालों के सफेद होने की समस्या कॉमन होती जा रही है, लोग वाइट बालों को काला (white hair black) बनाने के लिए केमिकल युक्त हेयर कलर मार्केट से खरीद कर लाते हैं। ये बालों को काला तो कर देते हैं, लेकिन इनसे कुछ साइड एफेक्ट्स भी होते हैं। इस नुकसान से बचने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं, बालों पर मेहंदी का रंग सही से ना चढ़े तो मेहंदी में कुछ चीजों को मिलाकर यूज करें (Use some things by mixing mehendi)। इनसे बाल नेचुरली काले हो जाते हैं (These make hair black naturally)।
आंवला: सफेद बालों को कलर करने के लिए मेहंदी में आप आंवले का इस्तेमाल (You can use Amla in Mehndi) कर सकते हैं, इसके लिए आप लोहे की कढ़ाही में दो-तीन सूखे आंवलों को रात भर के लिए एक कप पानी में भिगो दें, फिर सुबह इसी पानी में मेहंदी को घोलकर पेस्ट बनायें, इसके बाद इस पेस्ट को बालों में लगाकर तीन-चार घंटों के लिए छोड़ दें फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
कॉफी-इंडिगो पाउडर: बालों को नेचुरली कलर करने में कॉफी और इंडिगो पाउडर (Coffee and Indigo Powder) का इस्तेमाल भी बेस्ट है, इसके लिए आप तीन-चार चम्मच मेहंदी में इतना ही इंडिगो पाउडर मिला लें। फिर इसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर भी मिक्स करें और थोड़ा सा गर्म पानी मिलाकर इसका स्मूद पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों पर लगाकर के तीन-चार घंटों के लिए छोड़ दें, फिर नॉर्मल तरीके से बाल धो लें।
अंडा-नींबू: मेहंदी के साथ अंडा और नींबू मिक्स (Egg and lemon mix with henna) करने से बालों का कलर बहुत ही शानदार आता है। साथ ही बाल हेल्दी और शाइनी भी बनते हैं, इसके लिए तीन-चार चम्मच मेहंदी में एक अंडे का सफेद भाग और दो-तीन चम्मच नींबू का रस मिक्स करके पेस्ट बना लें। फिर बालों पर इसको लगा कर चार-पांच घंटों के लिए छोड़ दें, इसके बाद नार्मल तरीके से हेयर वॉश कर लें।
केला: मेहंदी में केला मिक्स (banana mix in mehndi) करके लगाने से भी बाल अच्छे से कलर हो जाते हैं। इसके लिए आप एक पका हुआ केला लें और इसको अच्छे से मैश कर के पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट में तीन-चार चम्मच मेंहदी पाउडर मिक्स करें और बालों पर इसको अच्छे से लगालें। पंद्रह मिनट के लिए इसको लगा रहने दें इसके बाद शैम्पू कर लें।
यह भी पढ़े: White Hair Remedies: सफेद बालों को ऐसे बनाएं नेचुरली ब्लैक, इसके इस्तेमाल से उम्रभर काले रहेंगे बाल
ऑयल: बालों को नेचुरल कलर (natural hair color) देने के लिए मेहंदी में आप सरसों, नारियल या फिर अरंडी का तेल भी मिक्स कर सकते हैं। इसके लिए तकरीबन पचास ग्राम तेल में दो-तीन चम्मच मेहंदी पाउडर मिक्स कर लें, फिर किसी लोहे की कढ़ाही में इसको डालकर तब तक गर्म करें, जब तक ये मिश्रण काला न पड़ जाये, फिर इसको ठंडा करके किसी कांच की बोतल में भर कर रख लें। इस मिश्रण को बालों पर लगाकर चार-पांच घंटे के लिए छोड़ें, फिर शैम्पू कर लें।