टोंक,(शिवराज बारवाल मीना)। राजस्थान की टोंक पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Major action against those supplying illegal weapons) को अंजाम देते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे 8 पिस्टल, 233 जिन्दा कारतूस, 12 मेग्जीन बरामद कर घटना मे प्रयुक्त एक रॉयल इन्फील्ड मोटरसाईकिल जप्त की (8 pistols, 233 live cartridges, 12 magazines were recovered and a Royal Enfield motorcycle used in the incident was seized) हैं। टोंक पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाही है। इस कार्रवाही में डीएसटी टीम व सदर थाने के कांस्टेबल मंजूर अली की सराहनीय भुमिका रही है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए लोगो से पुछताछ करने में जुटी है।
जनकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम और सदर थाना पुलिस ने जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध हथियार लेकर घूम रहे दो जनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा (Superintendent of Police Rajarshi Raj Verma) ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि दो जने मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं। जो टोंक में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त की फिराक में है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक सालेह मोहम्मद के निर्देशन तथा सदर थाना प्रभारी बृजमोहन कविया के नेतृत्व में टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएसटी व पुलिस टीम ने ने आरोपियों को रोक कर उनसे पुछताछ की तो वह पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाएं। इस पर इनकी तलशी की गई। जिनके पास से हथियार मिलने पर देवली रोड निवासी लवेश उर्फ लवीश पुत्र प्रदीप तथा मोदी की चौकी निवासी अजय पुत्र रामदास को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 अवैध पिस्टल, 233 जिंदा कारतूस 7.66 एमएम तथा 12 मेग्जीन पकड़ी है। साथ ही इनके पास से एक मोटरसाइकिल रॉयल इन्फील्ड बरामद की है।

यह भी पढ़े: नकाबपोश बदमाशों ने महिला को रोक उड़ेल दिया तेजाब, चीखते ही भाग गए हमलावर
पुलिस अधीक्षक वर्मा ने बताया कि मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 2 अवैध पिस्टर, 40 जिंदा कारतूस तथा दो मेग्जीन जब्त की। इसके बाद पूछताछ में आरोपियों के मकान से 6 अवैध पिस्टल, 193 जिंदा कारतूस तथा 10 मेग्जीन और बरामद की। पुलिस अब आरोपियों से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने व शहर में बैचने के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है। जिससे पता चल सके कि कहां से हथियार बनकर आ रहे है। ये लोग किससे खरीदकर कहां कहां और किसे बैचा है पुछताछकर अनुसंधान कर रहे है।