in ,

शादी के 20 घंटे बाद दुल्हे को छोड़ फरार हुई दुल्हन, सच जान घरवालों के उड़े होश

20 hours after the wedding, the bride ran away leaving the groom, the family members were shocked to know the truth

राजस्थान के अलवर में एक दुल्हन अपनी शादी के 20 घंटे बाद ससुराल से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर फरार (The bride absconded with gold and silver jewelery and cash from her in-laws’ house 20 hours after her marriage) हो गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दी है। परिजन और पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुटी (Police busy searching for robber bride) है। दरअसल, युवक ने मैरिज ब्यूरो की मदद से बिहार की रहने वाली लड़की से शादी की थी।

जानकारी के मुताबिक, एनईबी थाना क्षेत्र के रणजीत नगर के रहने वाले राजकुमार शर्मा ने अपने बेटे हेमंत की शादी के लिए जयपुर में एक मैरिज ब्यूरो संचालक से संपर्क किया था, उसके कहने पर वो जयपुर के जैन मंदिर गलता गेट के सामने गार्ड की नौकरी करने वाले मनोहर लाला से मिला, 10 जनवरी को मनोहर लाल ने राजकुमार की मुलाकात बनवारी लाल से करवाई।

बनवारी लाल झारखंड के धनबाद का रहने वाला है। वह बिहार और झारखंड की लड़कियों की शादी कराने का काम करता है। बनवारी ने बिहार की रहने वाली निशा नामक लड़की का फोटो मंगवाकर राजकुमार को दिखाया। लड़की की फोटो देखकर राजकुमार ने अपने बेटे की शादी निशा से करने का फैसला किया। 16 जनवरी को शादी तय हो गई।

शादी के लिए जयपुर में एक होटल बुक किया गया, राजकुमार 16 जनवरी को अपने बेटे की बारात लेकर जयपुर पहुंचे, फेरों के बाद दुल्हन की मां ने राजकुमार से पति के इलाज के लिए 2 लाख रुपए उधार मांगे। राजकुमार ने वहां मौजूद लोगों के सामने 2 लाख रुपए दे दिए। दूल्हा-दुल्हन और बारात विदा होकर 17 जनवरी की सुबह 5 बजे अलवर आ गए।

शाम को परिजन सो गए, रात करीब एक बजे बेटे हेमंत ने बताया कि दुल्हन कमरे में नहीं है। इसके बाद सामान चेक किया, तो घर से 30 हजार रुपए नकद, मोबाइल, सोने-चांदी के जेवर गायब मिले। राजकुमार ने तुरंत मामले की जानकारी एनईबी थाना पुलिस को दी, राजकुमार भी अपने रिश्तेदार की मदद से युवती की तलाश में जुट गए हैं। साथ ही जिन लोगों ने शादी करवाई है, उन लोगों से भी संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। मगर, ज्यादातर लोगों के फोन बंद आ रहे हैं।

यह भी पढ़े: कोटा पुलिस ने स्पा सेंटर की आड में चल रहे देहव्यापार का किया भंडाफोड़, 7 युवतियों और 3 युवकों सहित 10 गिरफ्तार

एनईबी थाने के सहायक उपनिरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि राजकुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेटे हेमंत की शादी निशा के साथ जयपुर में हुई थी, दुल्हन शादी के बाद नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई। युवती की फोटो के आधार पर मामले की जानकारी जयपुर पुलिस समेत आसपास जिलों की पुलिस को दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Big action by Tonk police, two smugglers arrested with cache of illegal weapons

टोंक पुलिस का बड़ा एक्शन,अवैध हथियारों के जखीरें के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Show cause notice to 11 RAS who did not join the new place, orders to 4 officers to appear before the medical board

नई जगह जॉइन नहीं करने वाले 11 RAS को कारण बताओ नोटिस, 4 अफसरों को मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होने के आदेश