नई दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक घर में भीषण आग (A massive fire in a house) लग गई है। बताया जा रहा है कि इसकी चपेट में आने से 7 लोग झुलस गए (7 people got burnt), जिनको उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इसमें से 5 लोगों की मौत (5 people died) हो चुकी है। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है, साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है।
दरअसल, पुलिस और फायर ब्रिगेड को रात करीब 8 बजे सूचना मिली कि इलाके की 4 मंजिला इमारत में आग लग गई है। इस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान 7 लोगों को घर से निकाला गया, इसमें से 3 महिलाओं और 2 पुरुषों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया (3 women and 2 men died in hospital)।
यह भी पढ़े: PM मोदी के विकसित भारत कैंप पहुंचे शख्स ने की पत्नी की डिमांड, वजह जानकर अधिकारी हैरान
बताया जा रहा है कि 4 मंजिला इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शॉट सर्किट या रूम हीटर की वजह से आग लगी होगी। इस बिल्डिंग में कई परिवार रहते हैं। इस घटना से इलाके में मातम का माहौल है।