नई दिल्ली। जावा 350 (Jawa 350) और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) में कौन सी बाइक (Bike) खरीदें इसे लेकर अगर आप को कंफ्यूज हैं तो यह आर्टिकल आपकी हेल्प कर सकता है इस आर्टिकल में हम इन दोनों बाइक का आपस में तुलना करेंगे यह तुलना का आधार कीमत, फीचर और इंजन की ताकत के आधार पर होगा।
सबसे पहले इस इंजन (Engine) की बात करें तो जावा 350 (Jawa 350) बाइक मॉडल में आपको 334 सीसी की सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। जो की लिक्विड कूल्ड इंजन पर आधारित होगा इसे चालू करने पर आपके करीब 22.26 बीएचपी (BHP) का पावर और 28.1 एनएम का टॉर्क जेनरेट होता हुआ दिखाई देगा। वहीं दूसरी तरफ आपको रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350)) बाइक मॉडल में कंपनी की तरफ से 349 सीसी लॉन्ग स्ट्रोक इंजन दिया जाएगा जो करीब एयर ऑयल कूल्ड इंजन पर आधारित होगा। इसे चालू करने पर आपको 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क मिलेगा।
अगर इन दोनों बाइक की कीमत की आपस में तुलना करे तो आपको जावा कंपनी की 350 बाइक मॉडल करीब 2 लाख 15000 रुपए में मिल जाएगी। वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) बाइक मॉडल आपको 2.15 लाख रुपये से शुरू हो कर 2.24 लाख रुपए तक मिल जाएगी।
ब्रेकिंग सिस्टम पर नजर डाले तो जावा 350 बाइक मॉडल में आपको फ्रंट साइड में 280 मिमी डिस्क और पीछे 240 मिमी डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया जाएगा वहीं रॉयल एनफील्ड के 350 क्लासिक मॉडल (Royal Enfield 350 Classic Model) की बात करें तो इसमें फ्रंट और बैक में आपके करीब क्रमशः 300 मिमी डिस्क और पीछे 270 मिमी डिस्क मिल जाएगा। इसके अलावा जवा बाइक में आपको स्टैंडर्ड डुएल चौनल एब्स सिस्टम मिल जाएगा।
इन दोनों बाइक मॉडल में आपको कई सारे ऐसे फीचर्स हैं जो एक जैसे ही मिल जाएंगे जैसे कि इन दोनों बाइक मॉडल में एनालॉग स्पीडोमीटर (analog speedometer) मिल जाएगा। वहीं इसमें आपको डिजिटल फ्यूल रीड आउट जैसा ऑप्शन मिल जाएगा।