in ,

31 जनवरी के बाद रद्द हो जाएंगे FASTag, परेशानी से बचने के लिए केवाईसी अपडेट करें, नही तो लगेगा दोगुना टैक्स

FASTag will be canceled after January 31, update KYC to avoid trouble, otherwise double tax will be charged.

दिल्ली, एजेंसी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार 31 जनवरी के बाद रद्द होने वाले फास्टैग (FASTag) के जरिये आप टोल पर फास्टैग से भुगतान नहीं (No payment through Fastag on toll) कर पाएंगे। उपयोगकर्ताओं को ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ का भी पालन करना होगा और अपने बैंकों के माध्यम से पहले जारी किए गए सभी फास्टैग को हटाना होगा।

बिना फास्टैग के टोल पर दोगुना टैक्स
वहीं, बिना फास्टैग के टोल पर दोगुना टैक्स देना पड़ सकता है। एनएचएआई ने इस संबंध में किसी तरह की सहायता या जानकारी के लिए FASTag उपयोगकर्ता अपने नजदीकी टोल प्लाजा या संबंधित जारीकर्ता बैंकों के टोल-फ्री ग्राहक सेवा नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी है। असुविधा से बचने के लिए FASTag का इस्तेमाल करने वालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके लेटेस्ट फास्टैग की केवाईसी अपडेट (Latest Fastag KYC update) हो। एनएचएआई के बयान में कहा गया है कि केवल नवीनतम फास्टैग आईडी ही सक्रिय रहेंगी।

एनएचएआई ने क्यों उठाया यह कदम
एनएचएआई ने यह कदम आरबीआई के आदेश का उल्लंघन करते हुए एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग जारी किए जाने और केवाईसी (KYC) के बिना फास्टैग जारी किए जाने की हालिया रिपोर्टों के बाद उठाया गया है। एनएचएआई (NHAI) का निर्देश एक वाहन, एक फास्टैग के तहत जारी किया गया है। इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एकल फास्टैग का उपयोग करने या किसी विशेष वाहन से कई फास्टैग को जोड़ने के उपयोगकर्ता व्यवहार को हतोत्साहित करना है।

परेशानी से बचने के लिए केवाईसी करा लें
असुविधा से बचने के लिए, उपयोगकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके लेटेस्ट फास्टैग का केवाईसी पूरा हो गया है। एनएचएआई के बयान में कहा गया है कि केवल नवीनतम फास्टैग खाता ही सक्रिय रहेगा। बयान में यह भी बताया गया कि FASTag को कभी-कभी जानबूझकर वाहन की विंडस्क्रीन पर नहीं लगाया जाता है, इसके परिणामस्वरूप टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी और असुविधा होती है।

बतादें, देशभर में आठ करोड़ से अधिक वाहन चालक FASTag का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कुल वाहनों का लगभग 98 प्रतिशत है। इस व्यवस्था ने देश में इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की रफ्तार काफी तेज कर दी है।

यह भी पढ़ेTATA पंच 17 जनवरी को होगी लॉन्च, भारत की सबसे छोटी SUV की क्या है कीमत? जानें- डिजाइन समेत सभी डिटेल्स

एनएचएआई ने यह कदम एक वाहन के लिए कई FASTag जारी किए जाने और आरबीआई के आदेश का उल्लंघन करते हुए केवाईसी के बिना फास्टैग जारी किए जाने की हालिया रिपोर्टों के बाद उठाया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

TATA Punch will be launched on January 17, what is the price of India's smallest SUV? Know- all the details including design

TATA पंच 17 जनवरी को होगी लॉन्च, भारत की सबसे छोटी SUV की क्या है कीमत? जानें- डिजाइन समेत सभी डिटेल्स

You start looking old in your youth, get rid of gray hair and facial wrinkles in this way

जवानी में ही दिखने लगे हैं आप बूढ़े, सफेद बाल और चेहरे की झुर्रियों से पाएं ऐसे छूटकारा