in ,

कांग्रेस सेवादल फिर से शुरू करेगा शाखाओं का संचालन: राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में होगा प्रस्ताव पारित

Congress Seva Dal will resume operation of branches: Proposal to be passed in National Working Committee meeting

जयपुर। कांग्रेस के अग्रिम संगठन सेवादल (Seva Dal, the advance organization of Congress) एक बार फिर अपनी शाखाओं का संचालन शुरू करने जा रहा है। इस महीने जयपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पारित किया जाएगा। बैठक में संगठन को पुनर्जीवित करने और नई दिशा देने के लिए कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। तीन दिन चलने वाली इस बैठक में देशभर से लगभग 150 पदाधिकारी भाग लेंगे।

सेवादल को फिर से मिलेगा नया कलेवर

कांग्रेस के जमीनी संगठन सेवादल को एक बार फिर से सक्रिय करने के उद्देश्य से यह बैठक राजस्थान के बाड़ा पदमपुरा में 17 से 19 जनवरी तक आयोजित होगी। राष्ट्रीय कार्यसमिति में संगठन के अगले दो साल के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। बैठक के दौरान यह तय किया जाएगा कि सेवादल कैसे अपने पुराने प्रभाव को बहाल कर सके और नए तरीकों से पार्टी की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचा सके।

शाखाओं का फिर से संचालन शुरू होगा

1970 तक कांग्रेस सेवादल की शाखाओं का नियमित संचालन होता था, लेकिन इंदिरा गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद यह परंपरा बंद हो गई थी। अब, इस कार्यसमिति में शाखाओं को पुनः शुरू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है। आरएसएस की शाखाओं की तर्ज पर इन शाखाओं में ध्वजारोहण, वंदे मातरम और राष्ट्रगान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन गतिविधियों से न केवल संगठन की मजबूती बढ़ेगी, बल्कि युवाओं को भी जोड़ने में मदद मिलेगी।

ट्रेनिंग प्रोग्राम को मिलेगा बढ़ावा

सेवादल अपने ट्रेनिंग कैंप और प्रोग्राम को नई धार देने की तैयारी में है। अब नियमित रूप से राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में पार्टी के वरिष्ठ नेता सेवादल के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे। इसका उद्देश्य संगठन के कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा से बेहतर तरीके से अवगत कराना है।

रवि मिलन इवेंट होगा पुनः शुरू

‘रवि मिलन’ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह के एक रविवार को पार्टी का वरिष्ठ नेता डिनर और लंच का आयोजन करेगा। इस आयोजन के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। इसका उद्देश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच संवाद बढ़ाना है ताकि संगठन को मजबूत करने के नए विचार सामने आ सकें।

विचारकों की होगी नियुक्ति

कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों के प्रचार-प्रसार के लिए सेवादल विभिन्न विचारकों की नियुक्ति करेगा। ये विचारक गांवों और शहरों में जाकर कांग्रेस की नीतियों से लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। इसके माध्यम से पार्टी की जमीनी पकड़ को और मजबूत किया जाएगा।

बैठक की प्रक्रिया

बैठक के पहले दिन राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। दूसरे दिन प्रदेशाध्यक्षों के साथ संगठन की समीक्षा की जाएगी। तीसरे और अंतिम दिन प्रस्तावों को पारित किया जाएगा। हर दो साल में आयोजित होने वाली इस बैठक में इस बार राजस्थान के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा और ममता भूपेश जूली भी शामिल होंगे।

सेवादल की पुरानी भूमिका और भविष्य की योजना

1970 तक सेवादल कांग्रेस का एक मजबूत संगठन माना जाता था। यह न केवल शाखाओं का संचालन करता था, बल्कि स्कूलों के माध्यम से भी अपनी विचारधारा का प्रचार करता था। दक्षिण भारत में आज भी सेवादल द्वारा गांधी बाल स्कूलों का संचालन किया जाता है। समय के साथ संगठन कमजोर पड़ता गया और वर्तमान में सेवादल की भूमिका ध्वजारोहण और बैठकों में अनुशासन बनाए रखने तक सीमित रह गई है। अब सेवादल अपने पुराने गौरव को पुनः स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। पुराने कार्यक्रमों के साथ-साथ नए नवाचारों को अपनाते हुए संगठन को सक्रिय करने की योजना बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ेकेन्द्रीय सहकारी बैंक के मुख्य प्रबंधक 8.50 लाख रुपए संदिग्ध राशि के साथ ACB ने पकड़ा

इस बार की कार्यसमिति बैठक से यह उम्मीद की जा रही है कि सेवादल अपनी नई शुरुआत के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा। संगठन को नए जोश और ऊर्जा के साथ जनता के बीच ले जाने की इस पहल से कांग्रेस को भी मजबूती मिलेगी।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Central Cooperative Bank Limited Chief Manager Sanjay Sharma detained with suspicious cash amount of Rs 8 lakh 50 thousand

केन्द्रीय सहकारी बैंक के मुख्य प्रबंधक 8.50 लाख रुपए संदिग्ध राशि के साथ ACB ने पकड़ा

18 year old girl fell in love with a 30 year old young man, crossed all limits, brother said - will break both of them

30 साल के युवक पर आया 18 बरस की लड़की का दिल, पार कर दी सारी हदें, भाई बोला-तोड़ डालेंगे…