in

Bundi : हाइवे सीमा में आ रहे अस्थाई अतिक्रमणों पर चला NHAI का पिला पंचा

NHAI takes action against temporary encroachments on the highway border

बूंदी। राष्ट्रीय राजमार्ग 52 (National Highway 52) पर शुक्रवार को रामगंजबालाजी (Ramganjbalaji) क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमणों को N.H.A.I. की टीम ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हटाया। यह कार्यवाही हाइवे सीमा में आ रहे अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने के लिए अंजाम दी। कार्यवाही के दौरान कुछ जगहों पर दुकानदारों ने अपने नुकसान को लेकर विरोध जताया। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाईश कर दी। इस दौरान दोनो साईटों से एक दर्जन से अधिक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए (Remove temporary encroachment) गए। जबकि स्थाई अतिक्रमणों पर कोई कार्यवाही नहीं होना चर्चा का विषय बना रहा।

जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर रामगंजबालाजी फोरलेन बायपास पर सुबह 11बजे NHAI साइड इंजीनियर गोविन्द सिंह, दशरथ सिंह, तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा, कानूनगो राजेंद्र चोटिया, पटवारी रमेश सहित सदर व कोतवाली थाना पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंची। कंचन होटल के पास से वेलकम होटल तक 2 जेसीबी मशीन के सहयोग से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई, जिसपर वहां के दुकानदारों ने विरोध जताया। दुकानदारों ने कहा कि हाइवे निर्माण कंपनी के अधिकारियों द्वारा उन्हें समय दिए बिना ही अचानक कार्रवाई से लाखों रुपए का नुकसान (Loss of lakhs of rupees due to sudden action) हुआ है।

हाइवे पर रामकुमावत के आगे की दुकानों के चद्दर हटाने के दौरान इसकी दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। दुकानदार ईश्वर लाल सैनी ने भी हाइवे कर्मचारियों द्वारा उन्हें मोहल्लत दिए जाए बिना ही अतिक्रमण हटाने का विरोध जताया। हालांकि बाद में तहसीलदार ने दुकानदारों से समझाइश की और हाइवे पेट्रोलिंग कर्मचारियों को उन्हें सुविधा अनुसार अतिक्रमण हटाने को कहा।

यह भी पढ़े: युवती ने पिता समेत 15 के खिलाफ करवाया दूष्कर्म का केस, 12 साल की उम्र में कर्जा उतारने के लिए बनवाए संबंध

साइड इंजीनियर गोविन्द सिंह ने बताया कि दुकानदारों को अतिक्रमण को लेकर कई मर्तबा नोटिस देने के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया। ऐसे में आए दिन हाइवे पर दुर्घटनाएं घटित होने का सिलसिला जारी था। हाइवे द्वारा 100 फीट की भूमि के अंदर कई दुकानदारों ने उनकी दुकानों के आगे 20 से 50 फीट तक कब्जा कर रखा था।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

RBSE Exam 2024 Date: Rajasthan Board 10th, 12th exam time table released, exam will be held from this date

RBSE Exam 2024 Date: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस तिथि से होगा एग्जाम

A dozen illegal slaughter houses sealed, action created panic in Highway and Motibagh area, heavy police force deployed

एक दर्जन अवैध बूचड़खाने सील, हाईवे और मोतीबाग क्षेत्र में कार्रवाई से मचा हड़कंप, भारी पुलिस बल रहा तैनात