in , ,

मेवाराम जैन अश्लील वायरल वीडियो केस में आया नया मोड़, बयान से मुकरी पीड़िता?, अब क्या होगा!

New twist in Mevaram Jain obscene viral video case, victim retracts statement?, what will happen now?

राजस्थान के बाड़मेर जिले से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मेवाराम जैन की आपत्तिजनक वीडियो प्रकरण (Objectionable video episode of former MLA Mevaram Jain) में अब नया मोड़ सामने आ गया है। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने जो आरोप पूर्व विधायक मेवाराम जैन व अन्य लोगों पर लगाए थे, उन सभी पर अब वो मुकर गई है। सवाल यह है कि पीड़िता के आरोपों से मुकरने के बाद पुलिस वायरल वीडियो अन्य आरोपियों से पूछताछ (Viral video: Police interrogates other accused after victim denies allegations) करके कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है?

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के राजीव गांधी पुलिस थाने में 15 दिन पहले पीड़िता की शिकायत पर पूर्व कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन सहित 9 लोगों के खिलाफ गैंगरेप रेप और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज (Case registered against 9 people including former Congress MLA Mevaram Jain under Gang Rape and POCSO Act.) किया गया था।

पूर्व विधायक मेवाराम जैन की ओर से हाईकोर्ट में एफआईआर रद्द करने की याचिका (Petition to cancel FIR in High Court) लगाई गई थी, जिस पर न्यायालय ने मेवाराम जैन अन्य लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इस मामले की 25 जनवरी 2024 की तारीख दी तय थी। अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने से अब पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके मेवाराम जैन ने 2018 में विधानसभा चुनाव जीत हासिल की थी। पूर्व की गहलोत सरकार ने उन्हें गो सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा दिया था। 2018 से लेकर 2023 तक लगातार उन पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बाड़मेर यात्रा के दौरान कई बार जैन पर ईडी व सीडी के आरोप लगा चुके हैं।

पूरे 5 साल के कार्यकाल के दौरान हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहे थे। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले मेवाराम जैन सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो वायरल हुए थे, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस ने उनको चौथी बार टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया था। 2023 के विधानसभा चुनाव में वह चुनाव हार गए। चुनाव हारने के बाद मेवाराम जैन के कथित सेक्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Mevaram Jain’s alleged sex video goes viral on social media) हो गए। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़े: मेवाराम जैन के एक और अश्लील वीडियो ने मचाई हलचल, महिला ने लगाया प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डालने का आरोप

पीड़िता के अधिवक्ता सुमेर गोड से बात करने पर उन्होंने बताया कि पीड़िता की ओर से उन्हें इस मामले में पैरवी करने के लिए मना कर दिया गया है। मेवाराम जैन अन्य लोगों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई है कि इस मामले में राजीनामा हो गया है, जिसे खत्म किया जाए। हालांकि इस मामले में पोक्सो कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। मुझे इस मामले में पैरवी करने के लिए मना किया गया है। इसलिए अब में पैरवी नहीं करूंगा। अब न्यायालय में इस मामले में सुनवाई होगी। पोक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Prisoner swallowed mobile phone in Central Jail, SMS hospital doctors took him out without operation

सेंट्रल जेल में कैदी ने निगला मोबाइल फोन, SMS अस्पताल के चिकित्सकों ने बिना ऑपरेशन निकाला बाहर

Three accused of murder in triple murder case sentenced to life imprisonment

बूंदी : ट्रिपल मर्डर मामले में हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा