कोटा। कोटा के पूर्व महाराव और पूर्व सांसद इज्यराज सिंह की गाड़ी (Car of former MP Ijyaraj Singh) शनिवार को नेशनल हाइवे 52 पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रसित होते बाल-बाल बच गई। चलती कार में उनके ड्राइवर खालिद हसन की हृदय गति रूकने उसकी मौत (His driver Khalid Hasan died due to cardiac arrest in the moving car) हो गई। इसके चलते कार अनबैलेंस हो गई। हालांकि इज्यराज सिंह ने कार का हैंडब्रेक खींच दिया, जिससे हादसा टल गया (Ijyaraj Singh pulled the handbrake of the car, due to which the accident was averted)।
खालिद हसन के शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। वहीं परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव लेने की बात कही है। घटना नेशनल हाईवे 52 पर झालावाड़ से कोटा के बीच में जगपुरा इलाके में आरटीओ ऑफिस के नजदीक की है। इज्यराज सिंह की पत्नी कल्पना देवी भारतीय जनता पार्टी से वर्तमान विधायक और विधानसभा चुनाव में लाडपुरा से प्रत्याशी भी हैं। इज्यराज सिंह पत्नी के चुनाव की व्यवस्थाओं को देखने के लिए मंडाना की तरफ गए थे। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
पुलिस उप अधीक्षक चतुर्थ हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि चालक के हार्ट अटैक आने के समय जब गाड़ी अनबैलेंस हो रही थी, इस दौरान इज्यराज सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए हैंडब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका था। जिससे गाड़ी नियंत्रित हो गई और दुर्घटना ग्रसित होने से भी बच गई। इसके बाद तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले जाया गया, इमरजेंसी में चिकित्सकों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: बूंदी जिले में 6 बजे तक औसत 76.38 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
महावीर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया उन्हें मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल से सूचना मिली थी। इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे, जहां पर मृत चालक महात्मा गांधी कॉलोनी निवासी खालिद हसन के परिजन भी मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि यह सामान्य मौत ही है, उन्हें किसी तरह का कोई शक नहीं है।