कोटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को कोटा के दशहरा मैदान में जनसभा (Public meeting at Dussehra ground in Kota) को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अपने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी साल 2024 का एजेंडा भी सेट कर गए। उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों को जिताना (Making BJP candidates win in the assembly elections) है। इसके अलावा एक मेरा काम करना है, करोगे? ये मेरा पर्सनल काम है, चुनाव वाला काम नहीं है। आप लोग घर- घर जाना और हर एक को कहना अपने मोदी जी कोटा आए थे। ऐसा मत कहना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटा आए थे। यह कहना कि अपने मोदी जी कोटा आए थे। उन्होंने आपको राम-राम कहा है। हर परिवार को अगर मेरा राम-राम पहुंचेगा। हर परिवार मुझे आशीर्वाद देगा। वह आशीर्वाद मुझे देश के लिए काम करने की ताकत देगा।
कोटा एयरपोर्ट का सपना पूरा होगा
केंद्र सरकार कोटा में एयरपोर्ट का काम करना चाहती थी। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बार-बार कहते थे, लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार काम को आगे बढ़ने नहीं देती थी। अब 3 दिसंबर को सरकार बदलते ही आप देख लेना कोटा का एयरपोर्ट का सपना पूरा होगा।
लोकसभा स्पीकर बिरला की तारीफ की
मोदी ने कहा में कोटा पहली बार नहीं आया। हाड़ौती की तासीर को भली भांति पहचानता हूं। कोटा ने देश को ओम बिरला के रूप में एक सफलतम जनप्रतिनिधि दिया है। बिरला जी को विद्यार्थी काल से एक कार्यकर्ता के रूप में देखता आया हूं। आज अपनी मेहनत व लगन से देश व समाज में जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। जैसे दुनिया में जी 20 की चर्चा है। वैसे ही प्री 20 की भी चर्चा है। जो बिरला जी के नेतृत्व में हुई। पूरे विश्व में बिरला जी ने हिंदुस्तान का नाम ऊंचा किया।
जनता कांग्रेस से मुक्ति चाहती है
मोदी ने कहा कि यहां तो जादूगर है ना, दुनिया भर के जादू कर ले, काला जादू कर लें, लेकिन राजस्थान की जनता के जादू की ताकत के आगे जादूगरी की कोई ताकत नहीं चल सकती। राजस्थान की जनता कांग्रेस से मुक्ति चाहती है। राजस्थान के युवा, किसान, महिलाएं, किसान, व्यापारी,कारोबारी कांग्रेस से मुक्ति चाहते है। राजस्थान थोड़ा बहुत कांग्रेस मुक्त होने से बच गया है। राजस्थान की जनता प्रदेश को कांग्रेस मुक्त करने का संकल्प लेकर सड़कों पर उतर रही है।
रिवर फ्रंट हादसे की जांच करवाएंगे
उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता सिर्फ अपनी तिजोरी भरते रहे और राजस्थान की जनता को भूल गए। कांग्रेस ने चंबल रिवर फ्रंट में कैसे-कैसे घोटाले किए हैं। लोगों पर दबाव बनाकर घंटी को जबरन खुलवाने की कोशिश की। एक गरीब मजदूर व एक इंजीनियर का जीवन छीन लिया। आज लोग खुलकर आरोप लगा रहे हैं। गहलोत सरकार 25 नवंबर के दिन घंटी खुलवाने का दबाव डाल रही थी। हम ना सिर्फ इस हादसे की जांच करवाएंगे बल्कि सबको न्याय सुनिश्चित करेंगे।
मोदी ने कहा, दाल बाटी चूरमा हाड़ौती के सूरमा। सूरमाओं की इस धरा को कांग्रेस ने दंगाइयों का खुला मैदान बना दिया। पीएफआई आतंकी संगठन है। भारत सरकार ने इस पर बैन लगाया है, लेकिन कोटा में पीएफआई की रैली निकलती है, जुलूस निकलता है और कांग्रेस सरकार क्या कर रही है? सोई हुई है? तुष्टिकरण की गुलाम कांग्रेस सरकार आतंक परस्तों से डरती है। जिनका सम्मान करना चाहिए उन पर कार्रवाई करती है।
राजस्थान में रामनवमी, हनुमान जयंती के जुलूस रोक दिए जाते हैं। पावन त्योहार पर कर्फ्यू लगाए जाते हैं। कांग्रेस के शासन में आतंकी संगठन पीएफआई की रैली पूरी शान से पुलिस बंदोबस्त के साथ कराई जाती है। ऐसी कांग्रेस सरकार जितने दिन यहां रहेगी उतना ही नुकसान होगा।
मोदी ने कहा कि भाजपा की प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण की है। वहीं कांग्रेस की प्राथमिकता महिलाओं का अपमान और अत्याचार है। यहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश की महिलाएं रेप के झूठे आरोप लगाती हैं। मैं माताओं-बहनों को पूछता हूं कि कोई बहन इस प्रकार की शिकायत करने के लिए खुले में जाएं, ये संभव है क्या? ये देश की माताओं-बहनों के स्वाभिमान-सम्मान पर गम्भीर आरोप है। देश की माताओं, बहनों के संस्कार पर उन्होंने कलंक लगाने की कोशिश की है।
नारी का अपमान करे, उसे मर्द कहते हैं क्या?
मोदी ने बिना शांति धारीवाल का नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के करीबी मंत्री कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। वह तो ऐसे प्रमाण पत्र दे रहे हैं, जैसे बहनों-बेटियों पर अत्याचार करना अत्याचारों का अधिकार है। कांग्रेस मंत्री की हरकत पर, मैं राजस्थान के नौजवान लोगों से पूछना चाहता हूं। क्या कोई नारी का अपमान करे, उसे कोई मर्द कहता है क्या? जो कोई नारी की बेइज्जती करे, उसके सम्मान को लूटे, उसे कोई मर्द कहता है क्या? क्या कभी कोई मर्द ऐसा पाप करता है क्या? गहलोत जी ये आपके दरबारी लोग क्या बोल रहे हैं। आपकी क्या मजबूरी है। राजस्थान के मर्द तो वह है जो बहिन बेटियों की इज्जत के लिए अपना सिर कटवाने के लिए मैदान में उतरते हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: अंता में बोले प्रधानमंत्री मोदी- राजस्थान में लाल डायरी और उसके पन्नों की सबसे अधिक चर्चा है
पेपर लीक के आरोपी लॉकअप में जाएंगे
कोटा शिक्षा की नगरी है, युवाओं के सपने पूरा करती है। कोटा से बेहतर कौन जानता है कि सपनों का मतलब क्या होता है? लेकिन कांग्रेस ने पिछले 5 साल में बार-बार राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ा है। ऐसी कोई परीक्षा नहीं, ऐसा कोई पेपर नहीं, जो कांग्रेस ने बेचा नहीं। कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया। इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। परीक्षा पेपर लूटकर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं। उसका लॉकर टूटेगा और वो लॉकअप में जाएगा। यह भी मोदी की गारंटी है।