जयपुर। Congress Manifesto -राजस्थान में कांग्रेस की ओर से आज मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी (Manifesto issued) किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge), राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इसे जारी किया। घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस की ओर से जो 7 गारंटी दी गई हैं वे उनकी प्राथमिकता रहेंगी। डॉ. सीपी जोशी ने कहा, लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए हमने पहले 10 गारंटी योजनाएं जारी की थीं। अब हम 2030 का विजन (vision of 2030) लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हम किसानों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर MSP देंगे। पहली बार किसानों को बिना ब्याज 2 लाख का ऋण (Loan of Rs 2 lakh to farmers without interest) देंगे। ताकि वे वित्तीय संसाधन उपलब्ध कर सकें। युवाओं को नौकरी देने के लिए पंचायत स्तर पर भर्ती की जाएंगी, इसके लिए एक नया कैडर बनाया जाएगा।
कांग्रेस घोषणा पत्र के मुख्य बिंदू
पहली बार किसानों को बिना ब्याज 2 लाख का ऋण देंगे।
युवाओं को नौकरी देने के लिए पंचायत स्तर पर भर्ती की जाएंगी, इसके लिए एक नया कैडर बनाया जाएगा।
4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाई जाएगी। साथ ही प्रदेश में कुल 10 लाख युवाओं को रोजगार (Employment to 10 lakh youth) उपलब्ध करवाया जाएगा।
सरकार बनने के बाद हम जातीय जनगणना कराएंगे यह हमारा वादा है।
समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाभ देने का प्रयास करेंगे।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 50 लाख रुपए तक के इलाज कराया जाएगा।
3 करोड़ 50 लाख लोगों के सुझाव के बाद एक घोषणा पत्र तैयार किया। घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र के माध्यम से राजस्थान की जनता को आश्वस्त करना चाहते हैं कि वे पुनरू सत्ता में आकर लोगों की सेवा करेंगे।
बुजुर्ग, युवा, किसान और महिलाओं पर विशेष फोकस
कांग्रेस पार्टी राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में अपनी सरकार रिपीट कराने का दावा कर रही है। ऐसे में लोगों के लिए सात गारंटियों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इनमें परिवार की महिला मुखिया को 10 हजार रुपए वार्षिक सम्मान, 500 रुपए में करीब 1 करोड़ परिवारों के लिए रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया जा चुका है। इसी तरह पशुपालकों से 2 रुपये प्रति किलोग्राम गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के लिए कानून और फ्री लैपटॉप जैसी घोषणाएं भी की जा चुकी हैं।
युवा पर विशेष पर ध्यान, बीमा कवर और अंग्रेजी स्कूल
सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा से युवा वर्ग को लुभाने का प्रयास किया जा चुका है। प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रति परिवार 15 लाख रुपये तक का बीमा कवर का वादा किया गया है। अंग्रेजी माध्यम में स्कूली शिक्षा भी इनमें शामिल हैं।
- कांग्रेस के जन घोषणा पत्र 2023 की घोषणाएं
- युवाओं के लिए 10 लाख नए रोजगार सृजित किए जाएंगे।
- चार लाख नई सरकारी नौकरियां दी जाएगी।
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
- परिवहन में जारी यात्रा किराए में छूट के अतिरिक्त फ्री मासिक कूपन जारी होंगे।
- महिला सुरक्षा हेतु प्रहरियों की नियुक्ति होगी।
- किसानों के लिए एमएसपी हेतु कानून बनेगा।
- दो लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा।
- श्रमिकों के लिए मनरेगा में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन होगी।
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में रोजगार की अवधि बढ़ाकर होगी 150 दिन।
- ऑटो व टैक्सी ड्राइवर को गिग वर्कर्स अधिनियम में शामिल किया जाएगा।
- चिकित्सा क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए होगी।
- निः संतान दंपति हेतु आईवीएफ नेशनल पैकेज चिरंजीवी में शामिल होगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections: मोदी सरकार ने केवल झूठें वादे किये, गहलोत ने उन्हें पूरा किया, 7 गारंटी के बल पर लड़ रहे चुनाव
बीजेपी ने 16 नवंबर को जारी किया था 80 पेज का संकल्प पत्र
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी पहले ही घोषणापत्र जारी कर चुकी है। 16 नवंबर को पार्टी की ओर से 80 पेज का संकल्प पत्र जारी किया गया। इसमें भी रसाई गैस की कीमतों में कमी जैसे वादे किए गए। बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा और नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।