in

दिवाली पर सोना खरीदने का है प्लान तो याद रखे ये बातें

दिवाली पर सोना खरीदने का है प्लान तो याद रखे ये बातें

सोना (Gold) खरीदना एक महंगा सौदा होता है इसलिए इसमें छोटी सी भी लापरवाही आपको बहुत भारी पड़ सकती है। खासकर त्योहारी सीजन (festive season) में गोल्ड ज्वैलरी (gold jewellery) की डिमांड बेहद ज्यादा रहती है तो ठगी की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में ज्वैलरी खरीदते समय इन बातों कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें।

दरअसल त्योहारों के मौके पर सोने की डिमांड (Gold Demand) ज्यादा रहती है इसलिए इस दौरान कुछ जालसाज लोग ठगी करने का मौका नहीं छोड़ते हैं, इसके लिए सबसे पहले गोल्ड खरीदारी पर लोकलुभावन वादों से बचें।

गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में कई ज्वैलर्स कैशबैक और गिफ्ट (Jewelers Cashback and Gifts) देते हैं इसलिए इस लालच में आकर किसी भी अनजान दुकान से सोना खरीदने की भूल ना करें। हमेशा विश्वसनीय ब्रांड या ज्वैलर्स से ही गोल्ड खरीदना चाहिए।

इसके अतिरिक्त आप, त्योहारी सीजन पर साइबर अपराधी भी एक्टिवेट हो जाते हैं और गोल्ड ऑफर्स के लिए ईमेल व मोबाइल पर मैसेज या लिंक भेजते हैं इसलिए इस तरह के लिंक पर क्लिक करने की भूल बिल्कुल ना करें।

किसी भी ज्वैलरी शॉप (Jesellery Shop) से सोना खरीदने के बाद बिल लेना बिल्कुल न भूलें। इसके साथ इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि गहनों पर बीआईएस का तिकोना मार्क लिखा होना चाहिए। गहनों पर पीछे या अंदर की ओर एक 6 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक HUID कोड होता है। अगर ऐसा नहीं है तो गहना हॉलमार्क का नहीं है और इसमें मिलावट होने कि संभवना होती है।

सोने का भाव रोजाना बदलता है ऐसे में सोने का ताजा हाजिर भाव देखकर ही गोल्ड खरीदने जाना चाहिए।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Rahul Gandhi तीन दिवसीय केदारनाथ दौरे पर

Rahul Gandhi तीन दिवसीय केदारनाथ दौरे पर

Rajasthan - BJP ने जारी कि प्रत्याशियों के नामों कि एक और लिस्ट

Rajasthan – BJP ने जारी कि प्रत्याशियों के नामों कि एक और लिस्ट