in , , ,

500 रुपए में गैस सिलेंडर और फ्री बिजली का किसे फायदा, कांग्रेस या बीजेपी; जाने जनता कि राय

500 रुपए में गैस सिलेंडर और फ्री बिजली का किसे फायदा, कांग्रेस या बीजेपी; जाने जनता कि राय

राजस्थान कि कांग्रेस सरकार (Congress government of Rajasthan) ने विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले मुफ्त सुविधाओं की बौछार कर दी थी। पिछले एक साल में राज्य सरकार ने ऐसी कई योजनाएं पेश की है। चुनावी साल में इन योजनाओं का लक्ष्य लोगों को सीधा फायदा और कांग्रेस सरकार (congress government) की एक लोक कल्याणकारी तस्वीर बनाने कि थी। इनमें मुफ्त इलाज की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi Health Insurance Scheme), चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना और 100 यूनिट मुफ्त बिजली (100 units free electricity) जैसी कई योजनाएं शामिल हैं। कांग्रेस का मानना है कि इन योजनाओं के कारण प्रदेश के लोगों में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और आने वाले विधानसभा चुनावो में लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे। हालांकि शुक्रवार को सामने आए NDTV की सर्वे में रिपोर्ट इसके विपरीत आई है। 100 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर भी लोग कांग्रेस (Congress) से ज्यादा BJP को वोट करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।

NDTV और CSDC के सर्वे में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से पूछा गया कि 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना ((100 units free electricity Scheme) का लाभ किसे मिलने वाला है। इस सवाल के जवाब में 43 प्रतिशत लाभार्थियों ने कहा कि इसका लाभ BJP को मिलेगा। लाभार्थियों का यह जवाब चौंकाने वाला है क्योंकि मुफ्त बिजली का लाभ प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दिया है लेकिन लाभार्थी बीजेपी को फायदा मिलने की बात कह रहे हैं। इससे सवाल यह उठता है कि क्या लाभार्थियों को इस बात पता ही नहीं कि यह योजना कौन लेकर आया है। लाभार्थियों को उनका साथ देना चाहिए था जो उनके लिए योजना लेकर आए लेकिन यहां इसका विपरीत असर देखा गया है।

लाभार्थीबीजेपी वोट (%)कांग्रेस वोट (%)
100 यूनिट फ्री बिजली 43 42
उज्जवला योजना स्कीम4640
500 रुपए में गैस सिलेंडर स्कीम3944

देश में उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) केन्द्र सरकार लेकर आई है। इसके तहत सस्ते दामों में घरेलू गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) उपलब्ध कराए गए। कांग्रेस का आरोप है कि गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी के कारण 75 फीसदी लोग गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करवा पा रहे हैं। ऐसे में महंगाई से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देना शुरू किया है।

Read More – धनतेरस से पहले घटी चाँदी कि कीमतें, जाने क्या है सोने का भाव

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

घर पर बनाये आंवले का तेल, सफेद बालो से मिल जायेगा छुटकारा

घर पर बनाये आंवले का तेल, सफेद बालो से मिल जायेगा छुटकारा

BJP candidate Ashok Dogra took out a procession with supporters, once again claimed complete development in the area.

BJP प्रत्याशी अशोक डोगरा ने समर्थकों के साथ निकाला जुलूस, एक बार फिर किया क्षेत्र में संपूर्ण विकास का दावा