RPF action increased in Kota – प्रदेश के कोटा जिले (Kota District) में आरपीएफ (RPF) की अपराध खुफिया शाखा ने गुरुवार रात को एक बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार टीम ने Nizamuddin-Mumbai Tejas Rajdhani Express (12954) से 10 किलो सोना व 26 लाख रूपये नगद बरामद किए हैं। इस मामले में टीम ने तीन यात्रियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद तीनो को आयकर विभाग के हवाले किया गया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग (Income tax department) द्वारा की जा रही है। बता दे कि कोटा मंडल में आरपीएफ की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
आरपीएफ (RPF) कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि चुनावों के चलते इन दोनों आरपीएफ द्वारा विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान आरपीएफ जवान निजामुद्दीन में मौजूद थे। निजामुद्दीन (Nizamuddin) में आरपीएफ को कुछ संदिग्ध यात्री ट्रेन में सवार होते नजर आए। इस पर आरपीएफ भी इन यात्रियों के पीछे लग गई। रास्ते में भी इन यात्रियों की संदिग्ध गतिविधियां लगातार जारी रहीं। दरअसल रास्ते में यात्री बार-बार अपने बैगों को संभाल रहे थे।
देखे Video – सांप कि जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी ने दिया CPR, मुंह सटाकर दी Life!
जिस पर शक के आधार पर आरपीएफ ने इन यात्रियों की तलाशी ली। तलाशी में इन तीनों के पास मौजूद बैगों में छुपा कर रखा गया 6 करोड़ 61 लाख 59 हजार रुपए मूल्य का 10 किलो 700 ग्राम सोना और 26 लाख रुपए नगद बरामद किये गए। यह सोना चौन, बिस्किट और ज्वेलरी आदि आइटम के रूप में मौजूद था। 26 लाख नगदी में सभी नोट 500-500 के थे। इसके बाद रात करीब 10 बजे ट्रेन पहुंचने पर आरपीएफ (RPF) ने तीनों यात्रियों को कोटा उतार लिया।
यहां घंटों पूछताछ के बाद भी यात्री इतनी बड़ी मात्रा में सोना और नगदी के लाने के बारे में कोई संतुष्टिपूर्ण जानकारी नहीं दे पाए। इसके बाद रात भर चली कार्रवाई के बाद आरपीएफ ने शुक्रवार सुबह तीनो यात्रियो (दिलीप भाई निवासी मुंबई, प्रीतेश कुमार मुथा निवासी राजस्थानए जितेन्द्र भंवर निवासी महाराष्ट्र) को आयकर विभाग के हवाले किया गया।