in ,

Bundi : ताश के पत्तों से जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, 17 हजार 710 रुपये जप्त

8 accused arrested for gambling with cards, 17 thousand 710 rupees seized

बूंदी। सदर थाना पुलिस ने रविवार को जुआ सट्टे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ राशि 17710 रुपये व 52 ताश के पत्ते जप्त किये है।

थानाधिकारी रमेश चन्द आर्य ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली थी कि रिको इन्डस्ट्रीयल एरिया हट्टीपुरा में सड़क के किनारे रोड लाईट के नीचे 7-8 व्यक्ति ताश के पत्तो पर रुपयो का दावं लगाकर जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर थाना सदर से टीम रवाना की गई जो मुताबिक सूचना सांकेतिंक स्थान पर पहुंचे। जहां 8 व्यक्ति घेरा देकर बैठे हुए ताश के पत्तो पर दाव लगा रहे थे। पुलिस ने सभी को डिटेन कर मौके से 52 ताश के पत्ते व जुआ रकम 17710 रुपये जप्त कर 2 अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में मूसलाधार बारिश का कहर, 30 जिलों में अलर्ट, सीकर में मौत, जयपुर में धंसी जमीन

इन्हें किया गिरफ्तार

युनुस पुत्र सत्तार उम्र 44 साल निवासी गुरुनानक कोलोनी बून्दी, अब्दुल रईस पुत्र शहाबुद्धीन अंसारी उम्र 38 साल निवासी ब्रह्मपुरी बून्दी, सुल्तान पुत्र अनवर हुसैन अंसारी उम्र 32 साल निवासी ब्रह्मपुरी बून्दी, मोहम्मद शाकिर पुत्र रहमतुल्ला उम्र 45 साल निवासी मावती पाड़ा बून्दी, इमरान खान पुत्र मुस्ताक उम्र 38 साल निवासी लोहार कटला बून्दी, आशिक हुसैन पुत्र साबिर उम्र 35 साल निवासी रामगंज बालाजी बून्दी, मथुरा लाल पुत्र रतनलाल मीणा उम्र 48 साल निवासी काटुनारा थाना सदर बून्दी, ऋषिराम पुत्र बजरंग लाल मेहर उम्र 40 साल निवासी गणपतपुरा थाना सदर जिला बूंदी को गिरफतार किया गया है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Torrential rain wreaks havoc in Rajasthan, alert in 30 districts, death in Sikar, land sinks in Jaipur

राजस्थान में मूसलाधार बारिश का कहर, 30 जिलों में अलर्ट, सीकर में मौत, जयपुर में धंसी जमीन

Bundi District Kabaddi Association elections concluded, Akshay Hada became the District President

बूंदी जिला कबड्डी संघ के चुनाव संपन्न, अक्षय हाड़ा बने जिलाध्यक्ष