भरतपुर। जिले में धर्म परिवर्तन कराने का बड़ा मामला (Big case of religious conversion) सामने आया है। यहां के एक निजी होटल में करीब 500 लोगों को धर्म परिवर्तन कराये जाने की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पर मौके पर पहुंचे और विरोध करते हुए इसे रूकवा दिया।
इस दौरान मची भगदड़ मच गई। लोग होटल से निकलकर इधर उधर भागने लगे। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं और धर्म परिवर्तन करा रहे लोगों के साथ झड़प भी हुई। इस दौरान जमकर मारपीट भी हुई। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भाग रहे लोगों को पकड़ा। सूचना पाकर मौके पर पुलिस जाब्ता भी पहुंचा और हालात को काबू में किया।
धर्म परिवर्तन (Religion change) को लेकर अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। करीब 5 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें दो मुख्य लोग शामिल हैं। इस मामले में महिलाओं को भी हिरासत में लिया है।
बता दें कि भरतपुर शहर के अटल बंद थाना इलाके के एक निजी होटल में नेशनल हाइवे पर धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ईसाई धर्म के लोगों द्वारा सत्संग के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था , करीब 500 से अधिक महिला और युवतियां शामिल थी।
विश्व हिंदू परिषद के लोगों को जानकारी मिली उसके बाद में होटल पहुंचे जहां उन्हें देखते ही अफरा तफरी का माहौल मच गयी। धर्म परिवर्तन कर रहे लोग मौके से छोड़कर भागने लगे और इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भाग कर करीब 10 से अधिक लोगों को पकड़ा।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और आयोजकों के बीच मारपीट हुई। दोनों तरफ से जमकर लात घुसे चले। मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं करीब 5 से 7 महिलाओं और युवतियों को भी डिटेन किया है। जिनसे लगातार पुलिस पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े: 23 महिलाओं के साथ सभापति और आयुक्त ने नशीली दवा देकर किया गैंगरेप, वीडियो बनाने का भी आरोप
प्रारंम्भिक पूछताछ में सामने आया कि बीमारियों को ठीक करने, घर मे तरक्की व धन वैभव बढ़ाये जाने के नाम पर लोगों को प्रलोभन देकर उनसे भगवान श्री राम कृष्ण के स्थान पर प्रभु यीशु की प्रार्थना कर ईसाई धर्म अपनाने के लिये कहा जाता और उनसे कसम दिलवाई जाती, जिसके बाद इन परिवार को आर्थिक राशि भी दी जाती थी।