in

इस छिलके से सफेद बालों को हमेशा के लिए करें काला, बिना पैसा खर्च किए बाल होंगे घने और काले

Blacken white hair forever with this peel, hair will become thick and black without spending money.

Natural Hair Dye: बालों का कम उम्र में सफेद होना आज एक ऐसी समस्या बन गया है जिससे अमूमन लोग परेशान रहते ही हैं। बालों को काला करने के लिए कई तरह के हेयर डाई और कलर (Many types of hair dyes and colors to darken hair) की मदद लेते हैं। लेकिन इन सबका इस्तेमाल बालों को डैमेज कर सकता है। इसके साथ ही कई बार ऐसा भी देखा गया है कि एक बार डाई या कलर कराने के बाद बाल और तेजी से सफेद होने लग जाते हैं। दरअसल इन हेयर प्रोडक्ट्स को बनाने के लिए कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो बालों को काला (Black Hair) तो करता है लेकिन इनके इस्तेमाल से बालों का नेचुरल शाइन खत्म होने लगता है।

ऐसे में समझदारी इसी मे हैं कि सफेद बालों को काला (Blacken white hair) करने के लिए केमिकल वाले नहीं बल्कि घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें (Use home remedies)। इस नुस्खे के लिए आपको इस्तेमाल करना है नारियल के छिलके (Coconut shells) का। जी हां, हम उसी नारियल की बात कर रहे हैं जो खाने में स्वादिष्ट और फायदेमंद होता है। वहीं उसका छिलका जिसे हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं। उसका छिलका बालों को काला करने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं सफेद होते बालों को काला करने के लिए किस तरह इस्तेमाल करें नारियल का छिलका?

नारियल छिलके से हेयर डाई कैसे बनाएं
सामग्री
नारियल का छिलका – 1
एलोवेरा जेल – 1 चम्मच
नारियल का तेल – 1 चम्मच

तरीका
हेयर डाई (Hair Dye) बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के छिलके (Coconut shells) को अच्छी तरह से साफ कर लें और इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ दें, अब एक लोहे की कड़ाही में इन छिलकों को डालकर अच्छी तरह से भूनें। लगभग 30 मिनट तक भुनने के बाद ये हल्के हो जाएंगे और मैश होने लगेंगे। इसे हाथों से मैश करने के बाद इसमें नारियल का तेल और एलोवेरा जेल (Coconut Oil and Aloe Vera Gel) मिक्स कर लें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि ये अच्छे से सेट हो जाए। आपका हेयर डाई बनकर तैयार है।

कैसे करें बाल कलर
इस हेयर डाई को ब्रश की मदद से बालों, जड़ों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाकर लगभग आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धोकर साफ कर लें। इससे आपके बाल नेचुरली काले हो जाएंगे (your hair will turn black naturally)।

यह भी पढ़ेHair Care: बालों की इन समस्याओं से ये 10 यूनानी नुस्खे देते हैं परेशानियों में सबसे ज्यादा फायदा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें)

यह भी पढ़ेकुछ ही दिनों में सफेद बालों को काला कर देगा आंवले का मुरब्बा, मिलेंगे ये खास फायदे

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

500 people were being locked in a hotel for religious conversion, more than 5 people caught

Rajasthan: होटल में बंद कर 500 लोगो को कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, 5 से अधिक लोग पकड़े

UPSC Success Story: Laghima Tiwari, who became IAS by securing 19th rank in the first attempt, told the secret of success

UPSC Success Story : पहले प्रयास में 19वीं रैंक हासिल कर IAS बनीं लघिमा तिवारी ने बताया कामियाबी का राज़