बूंदी। अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम (Discom) बूंदी के.के शुक्ला के निर्देशन में मंगलवार को उपखण्ड हिण्डोली, इन्द्रगढ़ एवं करवर में बढ़ रही विधुत चोरी (Electricity theft) को पकड़ने के लिये कुल 12 टीमो का गठन कर विशेष अभियान चलाया (12 teams were formed and a special campaign was carried out) गया, जिसमे जिले के अधिशाषी अभियंता (खण्ड प्रथम एवं द्वितीय) के अधीनस्थ कार्यरत सभी सहायक/कनिष्ठ अभियंताओ ने भाग लिया।
अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम बूंदी के.के शुक्ला ने बताया कि विधुत चोरी करने वालो के अलावा बकाया राशि के कारण काटे गये विधुत कनेक्शनो की भी जांच (Investigation of electricity connections disconnected due to outstanding amount also) की गयी, विधुत चोरी पाये जाने वाले सभी स्थानों पर सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरे गये। उक्त विजिलेंस टीमो द्वारा अलग अलग स्थानों पर विधुत चोरी के कुल 114 प्रकरण दर्ज (Total 114 cases of electricity theft registered) किये गये जिन पर 22.41लाख रुपये राशि का जुर्माना (Fine amounting to Rs 22.41 lakh) किया गया। जुर्माना राशी जमा नही कराने पर बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर नियमअनुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जावेगी।
हिंडोली उपखंड में अधिशासी अभियंता (खंड प्रथम) जयपुर डिस्कोंम बूंदी, सहायक अभियंता हिंडोली, बूंदी सिटी, बूंदी ग्रामीण, तालेडा, केशोंरायपाटन, दबलाना एवं समस्त कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी कर्मचारियों के साथ हिंडोली उपखंड में विभिन्न स्थानों पर (तालाब गाँव, सथूर, बड़ा नया गाँव, चतरगंज, हिंडोली, टरकिया, पेच की बावडी) में विद्युत चोरी करने वालों पर कार्यवाही की गई, मोके पर अवैध केबले हटाई गई और वीसीआर भर, जुर्माना किया गया। इस दौरान विधुत थाना पुलिस बल भी साथ मौजूद था।
यह भी पढ़े: राजस्थान में सर्द हवाओं का असर, ठिठुरन बढ़ी, तापमान में गिरावट,13 जिलों में अलर्ट जारी
अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम बूंदी के.के शुक्ला ने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि बिजली चोरी नहीं करें, यह एक दण्डनीय अपराध है। विधुत चोरी पाये जाने पर जुर्माना राशि के अतिरिक्त सजा का भी प्रावधान है। बिजली चोरी करने वालों की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।