in

युवराज सिंह का बड़ा बयान – मैं और धोनी दोस्त नहीं….

युवराज सिंह का बड़ा बयान - मैं और धोनी दोस्त नहीं....

भारतीय क्रिकेट टीम के पुर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और हरफनमौला खिलाडी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर कई तरह की बातें सोशल मीडिया पर होती रहती है। कई लोगों का मानना है कि युवराज का करियर जल्द खत्म होने के पिछे धोनी का हाथ रहा। तो वहीं कुछ लोगों ने ये भी माना है कि धोनी और युवराज सच्चे दोस्त रहे हैं। जबकिा कुछ का मानना है कि धोनी के कारण ही युवराज कभी भारतीय टीम के कप्तान नहीं बन सके। लेकिन अब इन सभी बातों के बीच अब युवराज सिंह ने धोनी को लेकर एक बात कही है जो सुर्खियां बटोर रही है।

TRS Clips में युवी ने धोनी को लेकर एक बात कहते हुए सीधे तौर पर खुलासा किया कि मैं और धोनी दोस्त नहीं थे। Chat Show में युवी ने कहा, हम करीबी दोस्त नहीं थे…. हम दोस्त थे क्योंकि क्रिकेट के कारण। मैं उससे बिलकुल अलग था। हम यकीनन दोस्त नहीं थे, जब हम साथ में मैदान पर होते थे तो दोनों मिलकर 100% देते थे।। वह कप्तान था मैं उपकप्तान था। कुछ फैसले जो वो लेता था वो मुझे ठीक नहीं लगते थे, तो कुछ मेरा फैसला उसे पसंद नहीं आता था। ये हर टीम के साथ होता हैं….टीम को आगे ले जाने के लिए ऐसी बातें होते रहती है।

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि, जब मैं अपने करियर के आखिरी दौड़ में था तो मैंने उससे अपने करियर को लेकर पूछा था। वह समय 2019 के वर्ल्ड कप के पहले का था। तब माही ने मुझे सीधे तौर पर कह दिया था कि मैनेजमेंट आपके बारे में नहीं सोच रहा है। धोनी ही ऐसे थे जिन्होंने मुझे साफ-साफ बता दिया था। उसकी यह बात मुझे अच्छी लगी, तब फिर मैंने रिटायरमेंट का फैसला किया था।

युवराज ने आगे कहा कि, अब जब मिलते हैं तो अच्छे से मिलते हैं। उससे मुझे कोई भी परेशानी नहीं है। यह सब खेल का हिस्सा होता और आखिर में आपको टीम के लिए ही सोचना होता है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

फ़िल्मी अंदाज में करवा चौथ मनाना पड़ा भारी, देखे वायरल विडियो

फ़िल्मी अंदाज में करवा चौथ मनाना पड़ा भारी, देखे वायरल विडियो

7th list of Rajasthan Congress released, 21 names announced, Shanti Dhariwal got ticket from Kota North

राजस्थान कांग्रेस की 7वीं सूची जारी, 21 नामों का किया ऐलान, कोटा उत्तर से शांति धारीवाल का मिला टिकट