in

world cup 2023 – रोहित शर्मा ने DRS लेते वक्त कहे अपशब्द, देखे विडियो

world cup 2023 - रोहित शर्मा ने DRS लेते वक्त कहे अपशब्द, देखे विडियो

वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ना सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे बल्कि उनकी अगुआई में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। टूर्नामेंट के 37वें मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका पर 243 से बड़ी जीत हालिस की। टीम इंडिया (Team India) ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली (Virat Kohli) ने संघर्षपूर्ण शतक जडा। उन्होंने 121 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर ही सिमट गई। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 5 विकेट लिए। इस बीच Rohit Sharma का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें रोहित डीआरएस लेने के दौरान अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो साउथ अफ्रीका की पारी के 13वें ओवर का है। जहां बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) यह ओवर डाल रहे थे। 5वीं गेंद पर उन्होंने हेनरिक क्लासेन को लेकर एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया। तो इसके बाद जडेजा, कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल बातचीत करते हुए दिखाइ दिये। इस दौरान रोहित शर्मा कहते हैं कि यही तो एक बैट्समैन बचा है। फिर अपशब्द कहते हुए उन्होंने डीआरएस लेने का इशारा किया। रिप्ले में साफ था कि गेंद विकेट से टकरा रही थी और क्लासेन को तीसरे अंपायर ने आउट दे दिया। उन्होंने 11 गेंद पर एक रन बनाया। क्लासेन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वे मौजूदा वर्ल्ड कप में शतक भी जड़ चुके हैं।

बता दे कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 (Team India World Cup 2023) में अब तक अपराजेय है और उसने लगातार 8 मैच जीते हैं। टूर्नामेंट में उतरने वाली अन्य 9 टीमों की बात करें, तो सभी को कम से कम 2 हार मिल चुकी है। टीम इंडिया अब टेबल में शीर्ष पर ही रहेगी। ऐसे में उसे पहले सेमीफाइनल में टेबल की चौथे नंबर की टीम से भिड़ना पड़ेगा। टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान या अफगानिस्तान में से किसी एक से भिडेगी। दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत हो सकती है।

सिटी न्यूज़ राजस्थान चैनल को फॉलो करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

7th list of Rajasthan Congress released, 21 names announced, Shanti Dhariwal got ticket from Kota North

राजस्थान कांग्रेस की 7वीं सूची जारी, 21 नामों का किया ऐलान, कोटा उत्तर से शांति धारीवाल का मिला टिकट

तुलसी के पानी से कम होगा वजन, दूर होंगी मौसमी बीमारियां

तुलसी के पानी से कम होगा वजन, दूर होंगी मौसमी बीमारियां